तमिलनाडु में वैन सड़क किनारे कुएं में गिरी, 5 लोगों के बारे में पता नहीं

तमिलनाडु में वैन सड़क किनारे कुएं में गिरी, 5 लोगों के बारे में पता नहीं

तमिलनाडु में वैन सड़क किनारे कुएं में गिरी, 5 लोगों के बारे में पता नहीं
Modified Date: May 17, 2025 / 10:10 pm IST
Published Date: May 17, 2025 10:10 pm IST

तूतीकोरिन, 17 मई (भाषा) तमिलनाडु के तूतीकोरिन जिले में आठ लोगों को लेकर जा रही एक वैन सड़क किनारे कुएं में गिर गई, जिसमें से तीन लोग तैरकर सुरक्षित बाहर निकल आए, जबकि बाकी लोगों का पता नहीं चल पाया है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि यह घटना इस जिले के सथानकुलम के पास हुई, जब वे कोयंबटूर से यहां एक चर्च में कार्यक्रम के लिए जा रहे थे।

उन्होंने बताया कि मीरानकुलम गांव को पार करते समय चालक ने वैन पर से नियंत्रण खो दिया और वाहन सड़क किनारे खुले कुएं में गिर गया।

 ⁠

उन्होंने बताया कि तीन लोग बच गए, जबकि पांच अन्य के बारे में पता नहीं चल पाया है और बचाव एवं दमकलकर्मियों की टीम बचाव कार्य में जुटी है।

भाषा रंजन दिलीप

दिलीप


लेखक के बारे में