Tamilnadu Road Accident News: दो कारों के बीच जोरदार भिड़ंत.. दो महिलाओं समेत 6 की दर्दनाक मौत, सड़क पर बिखरी लाशें
जिलाधिकारी डॉ. आर सुकुमार और वरिष्ठ अधिकारियों ने स्थिति की समीक्षा के लिए तिरुनेलवेली मेडिकल कॉलेज अस्पताल का दौरा किया। सुकुमार ने कहा कि घटना की जांच की जा रही है।
Tamilnadu Road Accident News || Image- IBC24 news File
- तिरुनेलवेली जिले में दो कारों की टक्कर, छह लोगों की दर्दनाक मौत हुई।
- तेज रफ्तार में नियंत्रण खोने से कार विपरीत दिशा में जाकर टकरा गई।
- जिलाधिकारी सुकुमार ने अस्पताल पहुंचकर घायलों की स्थिति की समीक्षा की।
Tamilnadu Road Accident News: नांगुनेरी: तिरुनेलवेली जिले के नांगुनेरी कस्बे में रविवार को दो कारों के बीच हुई आमने-सामने की टक्कर में एक बच्चे और दो महिलाओं समेत छह लोगों की मौत हो गई तथा कई अन्य घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।
यह दुर्घटना तब हुई जब नेल्लई-नागरकोइल फोर-लेन सड़क पर एक कार के चालक ने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया, जिससे कार अनियंत्रित होकर विपरीत दिशा में चली गई। इसी दौरान गाड़ी नागरकोइल से आ रही एक अन्य कार से टकरा गई।
Tamilnadu Road Accident News: पुलिस ने बताया कि घटना में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। तीन अन्य को पास के सरकारी अस्पताल ले जाने पर मृत घोषित कर दिया गया। घायलों को स्थानीय अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।
जिलाधिकारी डॉ. आर सुकुमार और वरिष्ठ अधिकारियों ने स्थिति की समीक्षा के लिए तिरुनेलवेली मेडिकल कॉलेज अस्पताल का दौरा किया। सुकुमार ने कहा कि घटना की जांच की जा रही है।

Facebook



