Two Children Died to Electric Shock: तालाब में करंट लगने से दो मासूमों की मौत, मामले की जांच में जुटी पुलिस

Two Children Died to Electric Shock: तालाब में करंट लगने से दो मासूमों की मौत, मामले की जांच में जुटी पुलिस

Two Children Died to Electric Shock: तालाब में करंट लगने से दो मासूमों की मौत, मामले की जांच में जुटी पुलिस

(Two Children Died to Electric Shock, Image Credit: IBC24 News)

Modified Date: April 28, 2025 / 12:08 am IST
Published Date: April 28, 2025 12:08 am IST
HIGHLIGHTS
  • तालाब में करंट से हुई दो मासूमों की मौत।
  • मछली पकड़ने के लिए छोड़ा गया करंट बच्चों के लिए घातक बना।
  • गंधवानी थाना पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू की।

धार : जिले के गंधवानी थाना क्षेत्र में तालाब में नहाने के दौरान करंट लगने से दो मासूमों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि तालाब में मछली पकड़ने के लिए तालाब में छोड़ा गया करंट दो मासूम बच्चों की जान का कारण बन गया। घटना के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

Read More: कृणाल और कोहली ने आरसीबी को दिलाई दिल्ली कैपिटल्स पर शानदार जीत

मछली पकड़ने के लिए छोड़ा गया था करंट

तालाब में मछली पकड़ने के लिए कुछ लोगों ने करंट छोड़ दिया था, दोनों बच्चे तालाब में नहाने के लिए पानी में उतरते ही करंट की चपेट में आ गए और उनकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद गांव में शोक की लहर दौड़ गई और स्थानीय लोग इस मामले को लेकर काफी गुस्से में हैं।

 ⁠

घटना की जानकारी मिलते ही गंधवानी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी है। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि मछली पकड़ने के लिए करंट किसने छोड़ा था और आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की बात कह रही है।

Read More: Zomato Share Price: जोमैटो शेयर 3.67% टूटा, ब्रोकरेज फर्म ने बताया लॉन्ग टर्म में फायदे का सौदा – NSE: ZOMATO, BSE: 543320


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

मैं 2018 से पत्रकारिता में सक्रिय हूँ। हिंदी साहित्य में मास्टर डिग्री के साथ, मैंने सरकारी विभागों में काम करने का भी अनुभव प्राप्त किया है, जिसमें एक साल के लिए कमिश्नर कार्यालय में कार्य शामिल है। पिछले 7 वर्षों से मैं लगातार एंटरटेनमेंट, टेक्नोलॉजी, बिजनेस और करियर बीट में लेखन और रिपोर्टिंग कर रहा हूँ।