Tantrik forced woman to eat human bone powder
पुणेः Tantrik forced woman to eat human bone powder लाख कोशिशों के बाद भी काले जादू की प्रथा खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। देश के अलग-अलग हिस्सों से लगातार ऐसे मामले सामने आते रहते हैं। अब ऐसा ही एक मामला महाराष्ट्र के पुणे से सामने आया है। यहां बच्चे के लिए एक महिला को मृत लोगों की हड्डियों से बने पाउडर को खाने के लिए मजबूर किया गया है। पुलिस ने इसे लेकर आरोपियों के खिलाफ दो मामले दर्ज किए हैं।
Read More : छत्तीसगढ़ः बीच सड़क चलती बाइक पर कपल का रोमांस वायरल, लड़के की गोद में बैठकर लड़की ने किया Kiss
Tantrik forced woman to eat human bone powder पीड़िता का आरोप है कि उसके ससुराल वालों ने 2019 में शादी के समय दहेज की मांग की थी जिसमें कुछ नकद, सोने और चांदी के आभूषण शामिल थे। दूसरे मामले में पुलिस को मिली शिकायत के अनुसार महिला को शादी के बाद से कई तरह की अंधविश्वास गतिविधियों में जबरन डाला गया और काला जादू में भी शामिल किया गया।
Read More : ‘Avatar-2’ के डायरेक्टर एसएस राजमौली के साथ फिल्म बना सकते हैं…
पुलिस ने बताया कि मामले में महिला ने बताया कि कई अमावस्या के दौरान पीड़िता के ससुराल वालों ने उसे घर में कुछ अंधविश्वासी गतिविधियों में शामिल होने के लिए मजबूर किया और कुछ अन्य रीति-रिवाजों की बात कहकर पीड़िता को जबरन एक अज्ञात श्मशान में ले जाया गया और मानव हड्डियों का पाउडर खाने को कहा।
डीसीपी शर्मा ने कहा कि शिकायत का गंभीरता से संज्ञान लेते हुए सात आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है और मामले की जांच शुरू हो गई है। पुलिस ने श्मशान की तलाशी शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक, पीड़िता का परिवार पढ़ा-लिखा है, लेकिन फिर भी इस तरह की हरकतों में लिप्त है। पुलिस ने कई धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।