डेढ़ लाख एबी-एचडब्ल्यूसी शुरू करने का लक्ष्य हासिल किया: मांडविया

डेढ़ लाख एबी-एचडब्ल्यूसी शुरू करने का लक्ष्य हासिल किया: मांडविया

  •  
  • Publish Date - December 29, 2022 / 08:07 PM IST,
    Updated On - December 29, 2022 / 08:07 PM IST

नयी दिल्ली, 29 दिसंबर (भाषा) केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने बृहस्पतिवार को कहा कि सरकार ने देशभर में 1.5 लाख आयुष्मान भारत स्वास्थ्य और कल्याण केंद्र (एबी-एचडब्लूसी) शुरू करने का लक्ष्य हासिल कर लिया है।

आयुष्मान भारत के तहत, सरकार ने दिसंबर 2022 तक देशभर में मौजूदा 1,50,000 लाख उप-स्वास्थ्य केंद्रों (एसएचसी) और ग्रामीण तथा शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों (पीएचसी) को एबी-एचडब्ल्यूसी के रूप में बदलने का लक्ष्य रखा था।

मांडविया ने ट्वीट किया, ‘‘प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दिसम्बर 2022 तक, देश में डेढ़ लाख एबी-एचडब्ल्यूसी शुरू करने का लक्ष्य रखा था। मुझे बताते हुए खुशी है कि आज हमने यह लक्ष्य प्राप्त कर लिया है। ये केंद्र निश्चित ही नागरिकों की प्राथमिक स्वास्थ्य सुविधा को मजबूत करेंगे।’’

एचडब्ल्यूसी पोर्टल पर राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों द्वारा 26 दिसंबर तक अद्यतन किए गए आंकड़ों के अनुसार, इन एबी-एचडब्ल्यूसी में उच्च रक्तचाप के लिए 29,94,26,521 जांच और मधुमेह के लिए 25,55,27,170 जांच की गई हैं।

आंकड़ों के अनुसार इसी तरह, इन एबी-एचडब्ल्यूसी ने मुंह के कैंसर के लिए 17,43,31,240 जांच, महिलाओं में सर्वाइकल कैंसर के लिए 5,66,37,370 जांच और महिलाओं में स्तन कैंसर के लिए 8,27,00,336 से अधिक जांच की गई है।

भाषा

देवेंद्र माधव

माधव