टैटू बनाते-बनाते महिलाओं के साथ ऐसी हरकतें करता था आर्टिस्ट, पीड़िता बोली- Studio के अंदर किया रेप

टैटू बनाते-बनाते महिलाओं के साथ ऐसी हरकतें करता था आर्टिस्ट! Tattoo Artist Sujish PS Arrested on Charge of Rape

टैटू बनाते-बनाते महिलाओं के साथ ऐसी हरकतें करता था आर्टिस्ट, पीड़िता बोली- Studio के अंदर किया रेप
Modified Date: November 29, 2022 / 08:27 pm IST
Published Date: March 8, 2022 8:11 am IST

कोच्ची: Sujish PS Arrested आज कल युवाओं में टैटू बनवाने का खुमार सिर चढ़कर बोल रहा है। टैटू बनवाने के लिए जितने पुरुष वर्ग आगे हैं उनसे कहीं आगे महिलाएं और युवतियां भी हैं। आप उम्मीद भी नहीं कर सकते कि महिलाएं कहां-कहां टैटू बनवातीं हैं। लेकिन इसी बीच टैटू बनाने के दौरान महिलाओं और युवतियों के साथ रेप करने के मामला सामने आया है। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने कोच्चि के जाने-माने टैटू आर्टिस्ट सुजीश पीएस को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी सुजीश पीएस के खिलाफ सात मामले दर्ज किए हैं।

Read More: यहां फिर तेजी से बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के आंकड़े, एक ही दिन में मिले इतने नए मरीज, अन्य देशों में भी अलर्ट

Sujish PS Arrested मिली जानकारी के अनुसार सुजीश पीएस लंबे समय से अपने यहां आने वाली महिलाओं और लड़कियों को हवस का शिकार बना रहा था, लेकिन पोल अब खुली। 18 वर्षीय एक लड़की ने सोशल मीडिया के जरिए बताया कि जब वह सुजीश पीएस के स्टुडियो में टैटू बनवा रही थी, तब उसके साथ दुष्कर्म किया गया। लड़की का यह मैसेज वायरल हो गया। इसके बाद एक-एक कर और भी पीड़िताएं सामने आईं। अब तक सुजीश पीएस के खिलाफ कुल 7 FIR दर्ज हो चुकी हैं। पुलिस ने सुजीश पीएस को हिरासत में ले लिया है।

 ⁠

Read More: ‘वर्जिन नहीं हुई तो टच भी नहीं करुंगा’ होने वाले पति की ये बात सुनकर लड़की ने तोड़ा रिश्ता, कहा- नहीं करनी शादी

कोच्चि शहर के पुलिस आयुक्त सी एच नागराजू ने बताया कि कुल सात महिलाओं ने उनसे संपर्क किया है और आरोप लगाया है कि लोकप्रिय टैटू कलाकार सुजीश पीएस ने उनका यौन उत्पीड़न किया था, जब वे टैटू बनवाने के लिए उनके स्टुडियो गई थीं। ये महिलाएं बदनामी के डर से अब तक चुप थी, लेकिन 18 वर्षीय लड़की की पोस्ट सामने आने के बाद उनकी हिम्मत भी खुल गई। इस हफ्ते की शुरुआत में उक्त किशोरी ने रेडिट पोस्ट के माध्यम से खुलासा किया कि सुजीश ने टैटू स्टुडियो के अंदर उसके साथ बलात्कार किया था। उसके पोस्ट के रहस्योद्घाटन के बाद कई महिलाओं ने सोशल मीडिया पर उन पर किए गए हमलों के बारे में खोला।

Read More: अवैध शराब जब्त करने की टीम को कुत्ते से कटवाया, दो साल बाद पुलिस के हत्थे चढ़ा आरोपी


लेखक के बारे में

"दीपक दिल्लीवार, एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिन्हें मीडिया इंडस्ट्री में करीब 10 साल का एक्सपीरिएंस है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक ऑनलाइन समाचार वेबसाइट से की थी, जहां उन्होंने राजनीति, खेल, ऑटो, मनोरंजन टेक और बिजनेस समेत कई सेक्शन में काम किया। इन्हें राजनीति, खेल, मनोरंजगन, टेक्नोलॉजी, ऑटोमोबाइल और बिजनेस से जुड़ी काफी न्यूज लिखना, पढ़ना काफी पसंद है। इन्होंने इन सभी सेक्शन को बड़े पैमाने पर कवर किया है और पाठकों लिए बेहद शानदार रिपोर्ट पेश की है। दीपक दिल्लीवार, पिछले 5 साल से IBC24 न्यूज पोर्टल पर लीडर के तौर पर काम कर रहे हैं। इन्हें अपनी डेडिकेशन और अलर्टनेस के लिए जाना जाता है। इसी की वजह से वो पाठकों के लिए विश्वसनीय जानकारी के सोर्स बने हुए हैं। वो, निष्पक्ष, एनालिसिस बेस्ड और मजेदार समीक्षा देते हैं, जिससे इनकी फॉलोवर की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। काम के इतर बात करें, तो दीपक दिल्लीवार को खाली वक्त में फिल्में, क्रिकेट खेलने और किताब पढ़ने में मजा आता है। वो हेल्दी वर्क लाइफ बैलेंस करने में यकीन रखते हैं।"