आखिर भारत का यह राज्य क्यों हैं Income Tax से मुक्त? करोड़ो की कमाई पर क्यों नहीं होती सरकार की नजर?

आखिर भारत का यह राज्य क्यों हैं Income Tax से मुक्त? करोड़ो की कमाई पर क्यों नहीं होती सरकार की नजर?

Tax free state of india sikkim

Modified Date: February 12, 2023 / 03:13 pm IST
Published Date: February 12, 2023 3:13 pm IST

Tax free state of india sikkim: कुछ दिनों पहले वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारमण ने केंद्रीय बजट पेश किया था। अपने भाषण में उन्होंने बताया था कि 7 लाख रुपये तक की इनकम पर कोई टैक्‍स नहीं लगेगा। इस फैसले के बाद करदाताओं ने राहत की सांस ली थी, पर क्‍या आप जानते हैं भारत का एक राज्‍य ऐसा भी है, जहां की जनता से आयकर विभाग के रूप में एक रुपया भी नहीं वसूला जाता है। जी, हां आप सही पढ़ रहे हैं। अगर उस राज्‍य के लोगों की इनकम करोड़ों रुपये भी हो तो आयकर विभाग उनसे एक रुपये भी नहीं वसूलता है। आइए जानते हैं सिक्किम में ये नियम क्‍यों बनाया गया है?

Sarkari naukari 2023 : पुलिस से लेकर राजस्व विभाग में बम्फर भर्तियां, एक्साइज विभाग में 389 पदों पर होगी बहाली

Tax free state of india sikkim: इसके लिए आपको भारत के इतिहास के बारे में जानना होगा क्‍योंकि साल 1950 के दौर में भारत ने सिक्किम के साथ शांति समझौता किया था।उसके तहत सिक्किम भारत के सरंक्षण में आया था। फिर 1975 के समय में इसका पूर्ण विलय हो गया। सिक्किम में चोग्याल शासन चल रहा था. उन्‍होंने 1948 में सिक्किम इनकम टैक्स मैनुअल जारी किया था और जब इसका भारत के साथ विलय हुआ तो उसमें शर्त थी कि सिक्किमी लोगों को इनकम टैक्‍स से छूट दी जाएगी। आपको बता दें कि आयकर विभाग अधिनियम की धारा 10 (26एएए) के तहत सिक्किम के मूल निवासियों को छूट प्रदान की जाती है।

 ⁠

मोदी ने गौ रक्षकों को गुंडा कहलवाया, योगी ने वैध बूचड़खानों को अनुमति दी, ये तो गौ हत्या का समर्थन हुआ: शंकराचार्य

Tax free state of india sikkim: इनकम टैक्‍स एक्‍ट के तहत सिक्किम के मूल निवासियों को ये छूट दी गई है। आपको बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में एक फैसला सुनाया था। उसके बाद से सिक्किम के लगभग 95% लोग इस छूट का फायदा उठाते हैं। पहले यह छूट सिर्फ सिक्किम सब्जेक्ट सर्टिफिकेट रखने वालों को ही दी जाती थी। दरअसल पूर्वोतर के सभी राज्‍यों को आर्टिकल 371A के तहत विशेष दर्जा दिया गया है।इसी वजह से देश के दूसरे हिस्से के लोग, यहां संपत्ति या जमीन नहीं खरीद सकते हैं। सिक्किम के मूल निवासियों को इनकम टैक्‍स की धारा, 1961 की धारा 10 (26AAA) के तहत आयकर में छूट दी जाती है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown