Teacher beat up child with punches and sticks till fainted

बच्चे पर फूटा सनकी शिक्षक का गुस्सा, बेहोश होते तक लात, घूंसे और डंडे से की पिटाई, वीडियो देख आपका भी दहल जाएगा दिल

बच्चे पर फूटा सनकी शिक्षक का गुस्सा, बेहोश होते तक लात, घूंसे और डंडे से की पिटाई : Teacher beat up child with punches and sticks till fainted

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:46 PM IST, Published Date : July 4, 2022/5:28 pm IST

पटनाः  Teacher beat up child बिहार की राजधानी पटना के एक कोचिंग सेंटर में बच्चे की बेरहमी से पिटाई का मामला सामने आया है। इस मामले को वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। मारते-मारते जब डंडा टूट गया तो उसे पलट कर दूसरी तरफ से मारा। टीचर का गुस्सा शांत यहीं शांत नहीं हुआ। इसके बाद टीचर उस बच्चे के मुंह पर चांटे और घूंसे बजाते हुए बाल खींचने लगा। इस दौरान बच्चा चीखता रहा और छोड़ने की मिन्नतें करता रहा। लेकिन टीचर नहीं माना, उसने इतना मारा कि बच्चा बेहोश हो गया। मामला पटना के जया कोचिंग क्लास का है।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp  ग्रुप से जुड़ने के लिए  यहां Click करें*<<

Read more : राज्य में ईंधन पर जल्द कम होगा वैट, सीएम ने किया ऐलान 

Teacher beat up child मिली जानकारी के अनुसार जया क्लासेस कोचिंग संस्थान में बच्चों को ट्यूशन देकर नवोदय व सैनिक स्कूल जैसे स्कूलों में एडमिशन की तैयारी करवाई जाती है। शनिवार को कोचिंग में छोटू नाम का शिक्षक किसी बात से एक पांच साल के मासूम छात्र से नाराज हो गया। इसके बाद उन्होंने उसकी पिटाई शुरू कर दी। वीडियो में टीचर मासूम बच्चे को पहले एक डंडी से पीटता चला जाता है। यहां तक की लकड़ी भी टूट जाती है लेकिन टीचर का गुस्सा शांत नहीं होता। इसके बाद टीचर उस बच्चे के मुंह पर चांटे और घूंसे बजाते हुए बाल खींचने लगता है। टीचर की मार से बच्चा दर्द से रोता-रोता ही जमीन पर गिरकर बेहोश हो जाता है। कोचिंग में बेहोश होने के बाद बच्चे को अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है।

Read more :  सहारनपुर हिंसा के 8 आरोपी को कोर्ट ने दिया क्लीन चिट, जुमे की नमाज में किया था बवाल 

वहीं जिस शिक्षक ने बच्चे की इतनी बेरहमी से पिटाई की है, उसकी पहचान छोटू के रूप में की गई है। बच्चे के बेहोश होने की जानकारी मिलते ही भीड़ कोचिंग संस्थान के बाहर इकट्ठा हो गई। इसके बाद लोगों ने शिक्षक को पकड़कर उसकी पिटाई कर दी। हालांकि, किसी तरह वह अपनी जान बचाकर वहां से भाग गया। कोचिंग संचालक का कहना है कि छोटू को बीपी हाई की परेशानी है, इस वजह से उसे बच्चे पर काफी ज्यादा गुस्सा आ गया। दूसरी ओर धनरूआ थाना प्रभारी ने बताया कि वीडियो की जानकारी मिलती ही जांच शुरू की गई। शिक्षक को पकड़ने के लिए टीमें लगाई गई हैं। फिलहाल वह फरार है। उधर, कोचिंग संचालक ने बताया कि शिक्षक को बीपी की समस्या है। उसे कोचिंग से निकाल दिया गया है।

Read more : नवोदय विद्यालयों में निकली बंपर भर्ती, शिक्षक सहित इन पदों के लिए मंगाए गए हैं आवेदन, यहां जानें पूरी डिटेल 

 

 
Flowers