शिक्षक की लापरवाही की वजह से 200 छात्र हुए बीमार, पीट-पीटकर खिलाया छिपकली वाला खाना, बच्चों की हालत नाजुक

200 students fell ill due to teacher's negligence, thrashed and fed lizard food, children's condition critical

शिक्षक की लापरवाही की वजह से 200 छात्र हुए बीमार, पीट-पीटकर खिलाया छिपकली वाला खाना, बच्चों की हालत नाजुक

Teacher fed lizard food to children by beating them

Modified Date: November 29, 2022 / 08:47 pm IST
Published Date: November 12, 2022 6:30 pm IST

Teacher fed lizard food to children by beating them; भागलपुर; सरकार द्वारा बच्चों को दिए जाने वाले मिड डे मिल में लगातार किसी न किसी तरह की लापरवाही की खबरे लगातार सामने आ रहे है। कभी बच्चों को कच्चा चावल परोसा जा रहा है, तो कही पे दाल की जगह पानी, लेकिन हद तो तब हो गई जब एक शिक्षा ने खाने में छिपकली निकलने पर उसे बैगन बता कर छात्रों को जबरदस्ती परोस दिया गया । जिसको खाने की वजह से करीबन 200 छात्र बीमार हो गए।

यह भी पढ़े; नोएडा: स्कूल बस, कैंट की टक्कर में बस चालक समेत आधा दर्जन बच्चे घायल, मामला दर्ज

मिड-डे मील खाने के बाद 200 बच्चे हुए बीमार

Teacher fed lizard food to children by beating them; बता दें कि यह पूरा मामला बिहार के भागलपुर के एक स्कूल का है। जहां पर मिड-डे मील खाने के बाद 200 बच्चे बीमार हो गए। मिली जानकारी के अनुसार बच्चों ने जब खाने में छिपकली होने की शिकायत की तो टीचर ने पहले उन्हें डांटकर कहा- छिपकली नहीं बैंगन है कहा । जब बच्चों ने खाने से मना किया तो टीचर ने पीट-पीटकर उन्हें खाना खिलाया। जिसकी वजह से करीबन 200 से ज्यादा बच्चों की हालत नाजुक है। जिनका इलाज फ़िलहाल नवगछिया अनुमंडल अस्पताल में कराया जा रहा है।

 ⁠

यह भी पढ़े; राष्ट्रपति के बारे में विवादित बयान देकर आलोचना का सामना कर रहे बंगाल के मंत्री अखिल गिरि

क्लास 6 की छात्रा ने दी पूरी जानकारी

Teacher fed lizard food to children by beating them; इस घटना की जानकारी देते हुए स्कूल में पढ़ रही क्लास 6 की छात्रा शिवानी कुमारी ने बताया कि गुरुवार को मिड-डे-मील परोसा गया। जिसके बाद आयुष नाम के एक छात्र की थाली से छिपकली मिली। वह जोर से चिल्लाया तो सभी बच्चे खाना छोड़ खड़े हो गए। जिसकी जानकारी टीचर चितरंजन को दी गई तो उन्होने थाली देखकर कहा कि ये छिपकली नहीं बैंगन है। टीचर ने थाली से छिपकली निकाल दी और बोले- चुपचाप खाना है तो खाओ नहीं तो घर जाकर खाओ।

यह भी पढ़े; भानुप्रतापपुर बनेगा जिला? लंबे समय से मांग कर रही क्षेत्र की जनता, उपचुनाव से पहले फिर जागी उम्मीद

परिजनों ने स्कूल के बाहर जमकर प्रर्दशन

Teacher fed lizard food to children by beating them; इस घटना की खबर सामने आने के बाद से आक्रोशित परिजनों ने स्कूल के बाहर जमकर प्रर्दशन किया। वही जब बच्चों की बीमार होने की खबर शिक्षा तक पहुंची तो उसने आनन फनना में सभी खाने को फिकवा दिया। जिसके बाद सफाई देते हुए स्कूल के प्रिंसिपल ने कहा कि खाने में छिपकली नहीं थी। मेन्यू में चावल, दाल, आलू-बैंगन की सब्जी थी। खाने में बैंगन का डंठल मिला था, छिपकली नहीं थी। घटना की सूचना पर नवगछिया अनुमंडलीय अस्पताल में SDO, SDPO, BDO समेत कई अधिकारी पहुंचे और पूरी घटना की जानकारी ली। वही इस बारे में शिक्षा पदाधिकारी विजय कुमार झा ने कहा कि जो भी इस घटना के लिए जिम्मेदार है उसके उपर सख्त से सख्त करवाई होगी। फ़िलहाल जांच जारी है।


लेखक के बारे में