शिक्षक ने की पिटाई, तो छात्र ने किया कुछ ऐसा…. थाने पहुंचे परिजन
शिक्षक ने की पिटाई, तो छात्र ने किया कुछ ऐसा.... थाने पहुंचे परिजन : teacher has heavy beat student , 14 year old boy commits suicide
Chhattisgarh Five new districts
चंडीगढ़ : हरियाणा के आदमपुर में स्कूल के प्रधानाचार्य द्वारा कथित रूप से डांटने और पीटे जाने के कुछ दिनों बाद 14 वर्षीय किशोर ने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।पुलिस के मुताबिक, किशोर के परिवार की शिकायत के आधार पर निजी स्कूल के आरोपी प्रधानाचार्य के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। परिवार की शिकायत के मुताबिक, मृतक कक्षा नौ का छात्र था और प्रधानाचार्य ने उसे कई बार डांटा और पीटा था।
Read moer : यहां के सरकार ने दी पदक विजेताओं को नकद और सरकारी नौकरियां…
हिसार जिले की राजकीय रेलवे पुलिस के प्रभारी नरेश कुमार ने बताया कि 10 अगस्त को किशोर ने एक ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली थी।उन्होंने कहा कि परिवार को शुरू में लगा कि उनके बच्चे ने यह कदम किसी और वजह से उठाया है।
Read moer : जन्माष्टमी के दिन भूलकर न करें ये काम, जीवन भर होगा पछतावा… तुलसी के साथ तो !!
कुमार के मुताबिक, किशोर की बहन और उसके कुछ सहपाठियों ने परिवार को बताया कि पिछले कई दिनों से प्रधानाचार्य किशोर को डांटने के अलावा उसकी पिटाई भी कर रहे थे। इसके बाद परिवार ने आरोपी प्रधानाचार्य के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई।

Facebook



