तपोवन (उत्तराखंड), 12 फरवरी (भाषा) चमोली जिले में सात फरवरी को आई आपदा से सर्वाधिक प्रभावित ऋषिगंगा के उपरी क्षेत्र में एक झील बनने की सूचना के बाद वैज्ञानिकों का एक दल निरीक्षण करने मौके पर जा रहा है।
चमोली की जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने ‘भाषा’ को बताया कि भारतीय भूगर्भ सर्वेंक्षण की आठ—सदस्यीय टीम गठित की गयी है जो ऋषिगंगा के उपरी क्षेत्र का निरीक्षण कर जिला प्रशासन को अपनी रिपोर्ट देगी।
उन्होंने कहा कि ऋषिगंगा नदी के जलग्रहण क्षेत्र में झील बनने की सूचना मिली है जिसके मद्देनजर जीएसआई के वैज्ञानिकों का यह दल मौके पर भेजा जा रहा है।
भाषा सं दीप्ति अर्पणा
अर्पणा