टीम इंडिया की फोटो में अनुष्का की उपस्थिति,क्रिकेट प्रेमियों ने किया ट्रोल
टीम इंडिया की फोटो में अनुष्का की उपस्थिति,क्रिकेट प्रेमियों ने किया ट्रोल
लंदन। अनुष्का शर्मा और विराट कोहली फिर एक बार ट्रोल किये जा रहे हैं जिसकी वजह है टीम इंडिया के सम्मान में लंदन स्थित भारतीय उच्चायोग की पार्टी में अनुष्का की फोटो।बता दें कि इस पार्टी की कुछ फोटो बीसीसीआई ने अपने ट्विटर हेंडल से पोस्ट किया है। जिसे देखकर क्रिकेट प्रेमी आग बबूला हो गए हैं। दरअसल बीसीसीआई की ओर से टीम के सदस्यों के साथ अनुष्का का फोटो पोस्ट किया जाना कई लोगो को खटक गया।
ये भी पढ़ें –आतंकियों से लोहा लेते शहीद हुआ जवान ,पिता ने नम आंखो से कहा बेटे की शहादत पर गर्व है
#TeamIndia members at the High Commission of India in London. pic.twitter.com/tUhaGkSQfe
— BCCI (@BCCI) August 7, 2018
बता दें कि विराट कोहली के नेतृत्व वाली भारतीय टीम इस समय इंग्लैंड दौरे पर है.और उनके साथ उनकी पत्नी और बॉलीवुड स्टार अनुष्का शर्मा भी गई हुई है। इस दौरान टीम इंडिया के सम्मान में लंदन स्थित भारतीय उच्चायोग ने डिनर आयोजित किया था, इसमें विराट सहित टीम के सदस्यों के साथ अनुष्का की मौजूदगी भी चर्चा का विषय रही। लोगो ने अनुष्का के विषय में यह तक लिख दिया की क्या ये बॉलीवुड छोड़कर भारतीय क्रिकेट टीम ज्वाइन कर रही हैं।
Vice captain is in last row and First Lady of Indian cricket is in front row. These people giving lecture online few days back. @AnushkaSharma
— Ali MG (@aliasgarmg) August 7, 2018
anushka sharma is also there in the squad so probably she will be included in the playing 11 too for the next match
— Mayank Sharma (@MSharma56483635) August 7, 2018

Facebook



