उत्तर प्रदेश में हाई टेंशन तार की चपेट में आकर किशोर की मृत्यु
उत्तर प्रदेश में हाई टेंशन तार की चपेट में आकर किशोर की मृत्यु
देवरिया (उत्तर प्रदेश), 19 नवंबर (भाषा) बिजली की हाई टेंशन तार के संपर्क में आने से शनिवार को दसवीं कक्षा के एक छात्र की मृत्यु हो गई। घटना के वक्त छात्र कोचिंग से घर लौट रहा था।
सलेमपुर के क्षेत्राधिकारी देवानंद भारती ने बताया कि अमित कुमार (16) की आज हाई टेंशन तार की चपेट में आने से मृत्यु हो गई। वह सलेमपुर कोतवाली थाना क्षेत्र के चांदपालिया गांव का रहने वाला था।
उन्होंने बताया कि आज सुबह कोचिंग से घर लौटने के दौरान रास्ते में वह एक निजी स्कूल के पीछे बिजली के खंभे से नीचे लटक रहे हाई टेंशन तार के संपर्क में आ गया।
भारती ने बताया कि अमित की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
भाषा सं राजेंद्र अर्पणा
अर्पणा

Facebook



