जयपुर, 24 मार्च (भाषा) भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के एक दल ने बुधवार को पिंडवाडा के राजस्व निरीक्षक परबत सिंह को एक लाख रुपये की कथित रिश्वत लेते गिरफ्तार किया। यह जानकारी ब्यूरो के एक वरिष्ठ अधिकारी ने दी। अधिकारी ने बताया कि आरोपी परबत सिंह द्वारा रिश्वत की राशि पिंडवाडा के तहसीलदार कल्पेश कुमार जैन के लिए लेने की बात स्वीकार करने पर जब ब्यूरो की टीम तहसीलदार के निवास पर उसे गिरफ्तार करने पहुंची तो तहसीलदार ने अपने घर के दरवाजे बंद करके भीतर करीब 15-20 लाख रुपये की भारतीय मुद्रा जलाकर खुर्द बुर्द करने का प्रयास किया। उन्होंने बताया कि तहसीलदार को गिरफ्तार कर लिया गया है।
read more: निजी स्कूल छात्रों को जनरल प्रमोशन देने से नहीं कर सकते मना, सभी को मानना होगा सरकार का आदेश — मं…
ब्यूरो के महानिदेशक भगवान लाल सोनी ने बताया कि आरोपी तहसीलदार कल्पेश जैन ने परिवादी से पिंडवाडा में प्राकृतिक पैदावार आवंला छाल का ठेका दिलवाने की एवज में राजस्व निरीक्षक परबत सिंह के मार्फत एक लाख रुपये की राशि की मांग की थी।
उन्होंने बताया कि आरोपी परबत सिंह को परिवादी से एक लाख रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि मामले में तहसीलदार कल्पेश कुमार जैन की संलिप्तता पाये जाने पर जब ब्यूरो का दल उसे गिरफ्तार करने पहुंचा तो उसने अपने घर का दरवाजे बंद करके भीतर रखी करीब 15-20 लाख रुपये की राशि को गैस के चूल्हे पर जलाने का प्रयास किया। उन्होंने बताया कि दल ने स्थानीय पुलिस की मदद से घर में प्रवेश किया।
read more: दुर्ग में धारा 144 लागू, एक दिन में मिले थे रिकॉर्ड 800 के करीब नए …
उन्होंने बताया कि तहसीलदार के निवास पर तलाशी में एक लाख 50 हजार रुपये बरामद किये गये। उन्होंने बताया कि आरोपी तहसीलदार कल्पेश कुमार जैन को भी मामले में गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि आरोपियों के निवास एवं अन्य ठिकानों की तलाशी जारी है। उन्होंने बताया कि इस संबंध में मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।
<blockquote class=”twitter-tweet”><p lang=”hi” dir=”ltr”>कल सिरोही में पिंड़वाड़ा तहसीलदार और भू-अभिलेख निरीक्षक को एक लाख की रिश्वत लेते हुए गिरफ़्तार किया गया। पिंड़वाड़ा के तहसीलदार ने अपने घर पर 15-20 लाख रुपये जलाने की कोशिश की और घर की तलाशी में 1,50,000 रुपये बरामद किए गए: कार्यालय महानिदेशक भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो(ACB) <a href=”https://t.co/znVoiINccw”>pic.twitter.com/znVoiINccw</a></p>— ANI_HindiNews (@AHindinews) <a href=”https://twitter.com/AHindinews/status/1374994973892833282?ref_src=twsrc%5Etfw”>March 25, 2021</a></blockquote> <script async src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” charset=”utf-8″></script>