Tej Pratap Yadav Feast: तेज प्रताप लौटेंगे RJD में! पिता लालू यादव ने दिया बड़ा बयान.. लेकिन राबड़ी–तेजस्वी क्यों रहे दही-चूड़ा भोज से गायब?
Tej Pratap Yadav Dahi-Chura Feast: मंगलवार को तेज प्रताप यादव सात महीने के अंतराल के बाद राबड़ी देवी के आवास पर दही-चूड़ा भोज के लिए परिवार के सदस्यों को व्यक्तिगत रूप से आमंत्रित करने पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने लालू प्रसाद यादव, राबड़ी देवी और अपने छोटे भाई तेजस्वी यादव को निमंत्रण दिया।
Tej Pratap Yadav Dahi-Chura Feast || Image- ANI Files
- तेज प्रताप के भोज में लालू यादव पहुंचे
- RJD में वापसी के संकेत
- राबड़ी-तेजस्वी की गैरहाजिरी चर्चा में
पटना: जनशक्ति जनता दल के अध्यक्ष तेज प्रताप यादव ने मकर संक्रांति के मौके पर अपने आवास पर दही-चूड़ा की पारंपरिक दावत का आयोजन किया। इस भोज में आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव भी शामिल हुए। (Tej Pratap Yadav Dahi-Chura Feast) इस मौके पर बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान, तेज प्रताप के बड़े मामा प्रभुनाथ यादव, साधु यादव और चेतन आनंद सहित कई प्रमुख हस्तियां मौजूद रहीं। हालांकि, खबर लिखे जाने तक तेजस्वी यादव और राबड़ी देवी भोज में उपस्थित नहीं थे।
‘बेटे से कोई नाराजगी नहीं’ : लालू यादव
मीडिया से बातचीत करते हुए लालू यादव ने कहा कि वे तेज प्रताप से नाराज नहीं हैं और चाहते हैं कि वह परिवार के साथ ही रहें। तेज प्रताप के भाजपा में शामिल होने की अटकलों पर सवाल पूछे जाने पर लालू यादव ने कहा कि उनके बेटे को उनका आशीर्वाद हमेशा मिलेगा।
Patna, Bihar: Governor Arif Mohammad Khan and RJD leader Lalu Prasad Yadav join Shakti Janata Dal chief Tej Pratap Yadav for a traditional Dahi-Chura feast on Makar Sankranti. pic.twitter.com/vwBfQe4soO
— IANS (@ians_india) January 14, 2026
Patna, Bihar: RJD supremo Lalu Prasad Yadav arrives to attend JJD National President Tej Pratap Yadav’s Dahi Chura feast pic.twitter.com/hYzm5pesCa
— IANS (@ians_india) January 14, 2026
Patna, Bihar: On the occasion of Makar Sankranti, JJD chief Tej Pratap Yadav organized a dahi-chura feast in Patna today. Tej Pratap’s elder maternal uncle, Prabhunath Yadav, attended the event.
He said, “I have come to the dahi-chura feast to bless my nephew so that he may… pic.twitter.com/b0s1tXe1zH
— IANS (@ians_india) January 14, 2026
परिवार को दिया था आमंत्रण
बता दें कि कल यानी मंगलवार को तेज प्रताप यादव सात महीने के अंतराल के बाद राबड़ी देवी के आवास पर दही-चूड़ा भोज के लिए परिवार के सदस्यों को व्यक्तिगत रूप से आमंत्रित करने पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने लालू प्रसाद यादव, राबड़ी देवी और अपने छोटे भाई तेजस्वी यादव को निमंत्रण दिया। उन्हें तेजस्वी यादव की बेटी कात्यायनी को गोद में लिए हुए भी देखा गया था, जबकि परिवार के अन्य सदस्यों के साथ उन्होंने तस्वीरें भी खिंचवाईं।
आज अपने पिताजी आदरणीय श्री लालू प्रसाद यादव जी, माता जी आदरणीय श्रीमती राबड़ी देवी जी से 10 सर्कुलर रोड स्थित आवास पहुंचकर मुलाकात कर आशीर्वाद प्राप्त किया और अपने छोटे भाई और बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी से भी भेंट मुलाकात कर कल 14 जनवरी को मकर संक्रांति के अवसर पर… pic.twitter.com/T2nZ5qz3x6
— Tej Pratap Yadav (@TejYadav14) January 13, 2026
इससे पहले वे दिल्ली में मीसा भारती के आवास पर अपने पिता लालू प्रसाद यादव से मिले थे, जहां उन्होंने मीसा भारती को भी भोज का निमंत्रण दिया था। (Tej Pratap Yadav Dahi-Chura Feast) इससे पहले, 1 जनवरी को तेज प्रताप यादव राबड़ी देवी के जन्मदिन पर उन्हें बधाई देने उनके आवास पहुंचे थे।
इसी क्रम में उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने भी अपने आवास पर दही-चूड़ा की दावत दी थी, जिसमें तेज प्रताप यादव शामिल हुए। जब विजय सिन्हा से पूछा गया कि क्या तेज प्रताप को एनडीए में शामिल होने का आमंत्रण दिया जाएगा, तो उन्होंने कहा कि समय आने पर सब कुछ स्पष्ट हो जाएगा। तेज प्रताप यादव ने भी जवाब देते हुए कहा कि सही समय आने पर स्थिति साफ हो जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि विजय सिन्हा के साथ उनके व्यक्तिगत संबंध हैं और उन्होंने विजय सिन्हा को भी अपने दही-चूड़ा भोज में आमंत्रित किया था।
Patna, Bihar: On dahi-chura feast, Minister Sanjay Kumar Singh says, “More than the Dahi Chura, it’s his love that matters—the love with which they personally served it. Anyone can serve Dahi Chooda, but serving it with such care, respect, and affection is truly special” pic.twitter.com/CAl4gacW8p
— IANS (@ians_india) January 13, 2026
नीतीश कुमार ने भी की शिरकत
इस बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रत्नेश सदा के आवास पर आयोजित दही-चूड़ा भोज में शिरकत की। रत्नेश सदा ने बताया कि उनके टिकट आवंटन में हेराफेरी की कोशिश की गई थी, लेकिन नीतीश कुमार ने व्यक्तिगत रूप से फोन कर उनका टिकट सुनिश्चित किया। (Tej Pratap Yadav Dahi-Chura Feast) वहीं, भाजपा कार्यालय में आयोजित दही-चूड़ा भोज में भी कई वरिष्ठ भाजपा नेता नजर आए।
इन्हें ही पढ़ें:-
- राज ठाकरे के अदाणी पर हमला किए जाने से भाजपा को क्यों ठेस पहुंची: मनसे
- ठाणे जिले में भाजपा और शिवसेना कार्यकर्ताओं के बीच झड़प; पांच लोग गिरफ्तार
- पुणे के कुछ नगर निकाय वार्ड में प्रतिद्वंद्वी उम्मीदवारों ने पैसा बांटा: शिवसेना नेता
- झांसी में संदिग्ध परिस्थितियों में ट्रैक्टर चालक की मौत के बाद हंगामा
- आत्महत्या का प्रयास करने वाले किसान की हालत स्थिर। किसान के बेटे ने की बातचीत

Facebook


