तेजा सज्जा अभिनीत ‘मिराई: सुपर योद्धा’ ने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ रु से अधिक की कमाई की
तेजा सज्जा अभिनीत 'मिराई: सुपर योद्धा' ने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ रु से अधिक की कमाई की
नयी दिल्ली, 17 सितंबर (भाषा) तेलुगु स्टार तेजा सज्जा की फिल्म ‘मिराई: सुपर योद्धा’ ने रिलीज होने के पांच दिनों में ही दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली है। निर्माताओं ने बुधवार को यह जानकारी दी।
इस फिल्म के निर्माता ‘पीपल मीडिया फैक्ट्री’ के टीजी विश्व प्रसाद और कृति प्रसाद हैं और यह 12 सितंबर को दुनिया भर के सिनेमाघरों में रिलीज हुई।
कार्तिक गट्टमनेनी द्वारा निर्देशित इस फिल्म में मांचू मनोज, रितिका नायक, श्रिया सरन, जगपति बाबू और जयराम भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं।
प्रोड्क्शन हाउस ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्टर साझा किया है जिसपर लिखा है “100 करोड़ रुपये”।
इसने बताया कि फिल्म ने अपनी रिलीज़ के पांच दिन के अंदर दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर 100.40 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की है।
भाषा नोमान गोला
गोला

Facebook



