लालू यादव पर सज़ा का ऐलान आज

लालू यादव पर सज़ा का ऐलान आज

लालू यादव पर सज़ा का ऐलान आज
Modified Date: November 29, 2022 / 08:21 pm IST
Published Date: January 3, 2018 7:08 am IST

रांची, झारखंड। चारा घोटाले में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव की सज़ा का ऐलान आज किया जाएगा। सीबीआई की विशेष अदालत ने सज़ा सुनाने के लिए 3 जनवरी की तारीख मुकर्रर की थी, जिसे देखते हुए लालू प्रसाद यादव को रांची की बिरसा मुंडा जेल से सीबीआई अदालत लाया गया था, लेकिन अधिवक्ता विंदेश्वरी प्रसाद के निधन के कारण अदालत ने सजा की घोषणा एक दिन के लिए स्थगित कर दी। 

ये भी पढ़ें- ताजमहल के दीदार के लिए आगरा का प्लान बनाने से पहले ये पढ़ लें 

सीबीआई अदालत के इस आदेश के बाद लालू यादव को वापस कोर्ट से जेल ले जाया गया, जहां से आज उन्हें फिर यहां लाया जाना है।

ये भी पढ़ें- महाराष्ट्र में जानलेवा बना जातीय हिंसा, भूखे पेट रहेंगे मुंबईवासी

लालू यादव इस मामले में दोषी करार दिए जा चुके हैं, इसलिए अब सिर्फ ये देखा जानी बाकी है कि उन्हें सीबीआई अदालत क्या सज़ा सुनाती है, लेकिन 23 दिसंबर को कोर्ट के फैसले के बाद जिस तरह से राजद नेताओं ने बयानबाजी की थी, उससे अदालत काफी नाराज है। कोर्ट ने राजद प्रमुख के छोटे बेटे और बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, राजद के वरिष्ठ नेता और पूर्व सांसद रघुवंश प्रसाद सिंह और राजद प्रवक्ता मनोज झा को कोर्ट की अवमानना को दोषी पाया है। इन तीनों को सीबीआई की विशेष अदालत ने समन जारी किया है। तीनों को 23 जनवरी में अदालत में पेश होने का निर्देश दिया गया है।

कोर्ट की अवमानना के आरोप में समन जारी किए जाने के बाद राजद प्रवक्ता मनोज झा ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा है कि उनकी ओर से न्यायिक प्रक्रिया पर किसी तरह का कोई सवाल नहीं उठाया गया है। उन्होंने कहा कि तीनों में से किसी ने भी एक भी शब्द ऐसा नहीं कहा, जिससे न्यायपालिका की अवमानना हो।

ये भी पढ़ें- ”किम जोंग को कोई बताए परमाणु बम का बटन मेरे पास भी है, जो काम भी करता है”

आपको बता दें कि राजद नेताओं की ओर से सीबीआई अदालत के फैसले के बाद इस तरह के बयान और ट्वीट्स आए थे, जिसमें लालू प्रसाद यादव को जेल और डॉ. जगन्नाथ मिश्र को बरी किए जाने को लेकर सवाल उठाए गए थे। इनमें लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और पूर्व मंत्री तेजप्रताप यादव भी शामिल थे, हालांकि कोर्ट ने उन्हें समन जारी नहीं किया है।

 

 

वेब डेस्क, IBC24


लेखक के बारे में