तेलंगाना बस दुर्घटना: 30 घायलों में से अधिकतर को मंगलवार को अस्पताल से छुट्टी मिलने की उम्मीद

तेलंगाना बस दुर्घटना: 30 घायलों में से अधिकतर को मंगलवार को अस्पताल से छुट्टी मिलने की उम्मीद

  •  
  • Publish Date - November 4, 2025 / 11:25 AM IST,
    Updated On - November 4, 2025 / 11:25 AM IST

हैदराबाद, चार नवंबर (भाषा) तेलंगाना में एक सरकारी बस और ट्रक की टक्कर में घायल हुए 30 लोगों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज हो रहा है और उनमें से अधिकतर को मंगलवार को अस्पताल से छुट्टी मिलने की उम्मीद है। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस के एक अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि इस घटना में किसी को भी गंभीर चोट नहीं आई है। दुर्घटना के बाद कुल 38 यात्रियों का उपचार किया गया और उनमें से आठ को पहले ही छुट्टी दे दी गई है।

उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव उनके परिजनों को सौंप दिए गए हैं। अधिकारी ने बताया कि 19 मृतकों में से 17 का अंतिम संस्कार कर दिया गया है।

तेलंगाना के रंगा रेड्डी जिले में सोमवार को बजरी से लदे एक ट्रक और सरकारी बस की आमने-सामने की टक्कर में 19 लोगों की मौत हो गई और 30 से अधिक लोग घायल हो गए।

भाषा सुरभि मनीषा

मनीषा