हैदराबाद, 19 मई (भाषा) तेलंगाना सरकार 20 मई को मत्रिमंडल की बैठक आयोजित करेगी क्योंकि निर्वाचन आयोग ने इसकी अनुमति दे दी है। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी।
इससे पहले शनिवार की बैठक के लिए निर्वाचन आयोग ने मंजूरी देने से इनकार कर दिया था। अब, मंत्रिमंडल की बैठक सोमवार को दिन में तीन बजे बी आर आंबेडकर तेलंगाना राज्य सचिवालय में कैबिनेट मीटिंग हॉल में होगी।
यह बैठक शनिवार के लिए निर्धारित थी, लेकिन चुनाव आचार संहिता के मद्देनजर निर्वाचन आयोग की अनुमति नहीं मिलने के कारण यह बैठक नहीं हो सकी।
मुख्यमंत्री ए रेवंत रेड्डी और उनके मंत्रिमंडल के सहयोगी बैठक करने के लिए शनिवार शाम सात बजे तक निर्वाचन आयोग से अनुमति मिलने का इंतजार कर रहे थे, लेकिन अनुमति नहीं दिए जाने के कारण वे सचिवालय से चले गए।
भाषा आशीष नरेश
नरेश