तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेड्डी और मंत्री किशन रेड्डी ने नरसिंह राव को श्रद्धांजलि दी
तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेड्डी और मंत्री किशन रेड्डी ने नरसिंह राव को श्रद्धांजलि दी
हैदराबाद, 23 दिसंबर (भाषा) तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए रेवंत रेड्डी, केंद्रीय कोयला मंत्री जी किशन रेड्डी और कई अन्य नेताओं ने मंगलवार को पूर्व प्रधानमंत्री पी वी नरसिंह राव की 21वीं पुण्यतिथि पर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी।
किशन रेड्डी, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) प्रदेश अध्यक्ष रामचंद्र राव और अन्य नेताओं ने यहां हुसैन सागर झील स्थित नरसिंह राव की समाधि ‘पीवी ज्ञान भूमि’ पर पुष्पांजलि अर्पित की।
किशन रेड्डी ने कहा कि प्रधानमंत्री के रूप में नरसिंह राव द्वारा निभायी गई उत्कृष्ट भूमिका के कारण ही देश आज वैश्विक अर्थव्यवस्था में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।
किशन रेड्डी ने कहा कि नरसिंह राव को अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण का भी श्रेय जाता है, क्योंकि उन्होंने कानून के अनुसार काम किया, हालांकि कई लोगों ने राम जन्मभूमि आंदोलन को दबाने के लिए राव पर दबाव डाला था।
उन्होंने कहा कि यह दुखद है कि कांग्रेस ने नरसिंह राव के पार्थिव शरीर को दिल्ली स्थित अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) कार्यालय के अंदर नहीं ले जाने दिया, जबकि उन्होंने पार्टी के लिए महत्वपूर्ण सराहनीय सेवा की थी।
मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि नरसिंह राव धरती के सपूत थे और पूरे देश के लिए गौरव हैं।
भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) के कार्यकारी अध्यक्ष के. टी. रामाराव ने भी इस अवसर पर कहा कि एक कुशल राजनेता और बहुभाषी नरसिंह राव के योगदान को सदा याद रखा जाएगा।
नरसिंह राव ने 1991 से 1996 तक प्रधानमंत्री के रूप में कार्य किया और उन्हें अक्सर आर्थिक संकट के बाद भारत के आर्थिक उदारीकरण का सूत्रधार माना जाता है।
भाषा तान्या अमित
अमित

Facebook



