तेलंगाना: एनआईटी वारंगल के मुख्य वार्डन, कुत्ते पकड़ने वाले दल पर मामला दर्ज

Ads

तेलंगाना: एनआईटी वारंगल के मुख्य वार्डन, कुत्ते पकड़ने वाले दल पर मामला दर्ज

  •  
  • Publish Date - January 22, 2026 / 12:44 PM IST,
    Updated On - January 22, 2026 / 12:44 PM IST

हैदराबाद, 22 जनवरी (भाषा) तेलंगाना के वारंगल स्थित राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी) के मुख्य वार्डन और कुत्ते पकड़ने वाले दल के तीन सदस्यों के खिलाफ परिसर से आवारा कुत्तों को “अमानवीय” तरीके से हटाने के प्रयास के आरोप में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

यह मामला पशु कल्याण कार्यकर्ता ए. गौतम की शिकायत के बाद दर्ज किया गया है। शिकायत में आरोप लगाया गया है कि 17 जनवरी को मुख्य वार्डन के निर्देश पर कुत्ते पकड़ने वालों ने धातु के तारों का इस्तेमाल किया, कुत्तों को जबरन घसीटा और उन्हें वाहन में लादकर परिसर से बाहर ले जाने की कोशिश की।

गैर-सरकारी संगठन ‘स्ट्रे एनिमल फाउंडेशन ऑफ इंडिया’ में क्रूरता निरोधक प्रबंधक के रूप में कार्यरत गौतम ने कहा, “इस दौरान कुत्तों को अत्यधिक शारीरिक पीड़ा का सामना करना पड़ा।”

शिकायतकर्ता ने कहा कि कुछ पशु कल्याण कार्यकर्ताओं के समय पर हस्तक्षेप से यह “अवैध” स्थानांतरण कार्रवाई रोक दी गई, हालांकि तब तक जानवरों को अनावश्यक पीड़ा झेलनी पड़ी थी।

उन्होंने आवारा कुत्तों के प्रति क्रूरता का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की थी।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि शिकायत के आधार पर 19 जनवरी को हनामकोंडा जिले के काजीपेट थाना में भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) और पशुओं के प्रति क्रूरता निवारण अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।

अधिकारी ने कहा कि मामले की आगे की जांच जारी है।

भाषा मनीषा वैभव

वैभव