माता-पिता की उपेक्षा करने वाले सरकारी कर्मियों का कटेगा वेतन, कानून लाने पर विचार कर रही सरकार

Telangana News: माता-पिता की उपेक्षा करने वाले सरकारी कर्मियों के वेतन में कटौती का कानून लाने पर विचार

  •  
  • Publish Date - October 18, 2025 / 09:58 PM IST,
    Updated On - October 18, 2025 / 10:36 PM IST

Telangana News

HIGHLIGHTS
  • वेतन का 10 से 15 फीसदी उपेक्षित माता-पिता को देने का प्रावधान
  • तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए रेवंत रेड्डी ने कही ये बात
  • मुख्य सचिव से अधिकारियों की समिति गठित करने का निर्देश

हैदराबाद: Telangana News, तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए रेवंत रेड्डी ने शनिवार को कहा कि राज्य में ऐसा कानून लाया जाएगा, जिसमें अगर कोई सरकारी कर्मचारी अपने माता-पिता की उपेक्षा करता है, तो उसके वेतन का 10 से 15 फीसदी हिस्सा काटकर उपेक्षित माता-पिता को देने का प्रावधान किया जाएगा। रेड्डी ने ग्रुप-2 के नव चयनित कर्मचारियों को नियुक्ति पत्र सौंपने से पहले उनसे आग्रह किया कि वे उन लोगों के प्रति संवेदनशीलता दिखाएं, जो उनके पास समस्याएं लेकर आते हैं।

read more: कानपुर अदालत भवन से गिरकर महिला की मौत, परिजनों ने लगाया उत्पीड़न का आरोप

वेतन का 10 से 15 फीसदी हिस्सा काटकर माता-पिता के खाते में जाएगा

Telangana News, मुख्यमंत्री ने कहा, “हम एक कानून ला रहे हैं। अगर कोई सरकारी कर्मचारी अपने माता-पिता की उपेक्षा करता है, तो उसके वेतन का 10 से 15 फीसदी हिस्सा काटकर माता-पिता के बैंक खाते में जमा कर दिया जाएगा। आप ही इस कानून का मसौदा तैयार करेंगे। जिस तरह आपको मासिक वेतन मिलता है, उसी तरह हम यह सुनिश्चित करेंगे कि आपके माता-पिता को भी उससे मासिक आय प्राप्त हो।”

read more: कर्नाटक सरकार ने सरकारी परिसरों में सभी निजी कार्यक्रमों के लिए पूर्व अनुमति लेना अनिवार्य किया

Telangana News, उन्होंने संबंधित कानून का मसौदा तैयार करने के लिए मुख्य सचिव रामकृष्ण राव से अधिकारियों की एक समिति गठित करने को कहा।