तेलंगाना चुनाव: बीआरएस नेता कविता की प्रचार अभियान के दौरान तबीयत खराब हुई

तेलंगाना चुनाव: बीआरएस नेता कविता की प्रचार अभियान के दौरान तबीयत खराब हुई

तेलंगाना चुनाव: बीआरएस नेता कविता की प्रचार अभियान के दौरान तबीयत खराब हुई
Modified Date: November 18, 2023 / 08:41 pm IST
Published Date: November 18, 2023 8:41 pm IST

हैदराबाद, 18 नवंबर (भाषा) तेलंगाना में सत्तारूढ़ भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) की विधान परिषद सदस्य (एमएलसी) के. कविता की शनिवार को विधानसभा चुनाव प्रचार अभियान के दौरान तबीयत खराब हो गई, लेकिन एक अल्प विराम के बाद उन्होंने फिर से प्रचार शुरू कर दिया।

मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव की बेटी कविता की निर्जलीकरण के कारण तबीयत खराब हो गई थी। उनके कार्यालय के सूत्रों ने बताया कि लेकिन अल्प विराम के बाद जगतियाल में उनका प्रचार अभियान जारी रहा।

उन्होंने एक छोटी लड़की के साथ अपनी बातचीत का वीडियो पोस्ट करते हुए ‘एक्स’ पर कहा, ‘‘मैं बिल्कुल ठीक हूं। इस प्यारी सी बच्ची से भी मुलाकात हुई और उसके साथ समय बिताने के बाद मैं थोड़ा अधिक ऊर्जावान महसूस कर रही हूं।’’

 ⁠

उन्होंने जगतियाल में अपने चुनाव प्रचार अभियान की तस्वीरें भी पोस्ट कीं।

भाषा देवेंद्र माधव

माधव


लेखक के बारे में