तेलंगाना ने कोविड-19 टीके की एक करोड़ खुराक खरीदने के लिए वैश्विक निविदा निकाली

तेलंगाना ने कोविड-19 टीके की एक करोड़ खुराक खरीदने के लिए वैश्विक निविदा निकाली

  •  
  • Publish Date - May 19, 2021 / 09:52 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:45 PM IST

हैदराबाद, 19 मई (भाषा) तेलंगाना ने विनिर्माताओं से कोविड-19 टीके की एक करोड़ खुराक खरीदने या आयात होने के बाद उसे उसके एजेंटों से खरीदने के लिए वैश्विक निविदा निकाली है।

तेलंगाना राज्य चिकित्सा सेवाएं एवं अवसंरचना विकास निगम (टीएसएमएसआईडीसी) ने मंगलवार को जारी निविदा दस्तावेज में कहा कि आपूर्ति किये जाने वाले टीके भारतीय आयुर्विज्ञान अनुंसधान परिषद (आईसीएमआर) के दिशानिर्देशों के अनुरूप होने चाहिए।

दस्तावेज में कहा गया है, ‘‘ टीएसएमएसआईडीसी को हर महीने टीके की कम से कम 15 -20 लाख खुराक की जरूरत है। बिक्री आदेश के जारी होने और उसे 30 दिनों के अंदर पूरा करने के सात दिनों में आपूर्ति शुरू हो जाना चाहिए।’’

उसके अनुसार, निविदाकर्ता टीके की अलग अलग हिस्सों में भी आपूर्ति की पेशकश कर सकते हैं बशर्ते कि हर महीने उनकी आपूर्ति 15 लाख खुराक से कम न हो तथा आशयपत्र जारी होने के छह महीने के अंदर एक करोड़ खुराक की आपूर्ति करनी होगी।

भाषा

राजकुमार मनीषा

मनीषा