तेलंगाना विधान परिषद चुनाव: कांग्रेस, भाकपा उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किए

तेलंगाना विधान परिषद चुनाव: कांग्रेस, भाकपा उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किए

तेलंगाना विधान परिषद चुनाव: कांग्रेस, भाकपा उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किए
Modified Date: March 10, 2025 / 04:06 pm IST
Published Date: March 10, 2025 4:06 pm IST

हैदराबाद, 10 मार्च (भाषा) सत्तारूढ़ कांग्रेस और उसकी सहयोगी भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) के उम्मीदवारों ने विधायक ‘कोटा’ के तहत तेलंगाना विधान परिषद के चुनाव के लिए सोमवार को अपने नामांकन दाखिल किए।

इस मौके पर मुख्यमंत्री ए रेवंत रेड्डी, उनके कैबिनेट सहयोगी और कांग्रेस तथा भाकपा के अन्य नेता मौजूद थे।

भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) के विधान परिषद के मौजूदा चार और ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के विधान परिषद के मौजूदा एक सदस्य का कार्यकाल पूरा होने के कारण परिषद में पांच रिक्तियों को भरने के लिए चुनाव आवश्यक हो गया है।

 ⁠

सोमवार को नामांकन दाखिल करने का अंतिम दिन है और मतदान 20 मार्च को होगा।

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) ने रविवार को अपने उम्मीदवार के तौर पर विजयशांति, दयाकर और शंकर नाइक के नाम की घोषणा की थी।

कांग्रेस ने अपने चुनावी गठबंधन समझौते के तहत सहयोगी भाकपा को एक सीट की पेशकश की है और इस सीट से भाकपा ने नेल्लिकंती सत्यम को अपना उम्मीदवार घोषित किया है।

तेलंगाना की 119 सदस्यीय विधानसभा में कांग्रेस के 65 विधायक हैं, जबकि मुख्य विपक्षी दल बीआरएस के पास 38 विधायक है। हालांकि उसके 10 विधायक कांग्रेस में शामिल हो गए हैं।

विधानसभा में संख्या बल के आधार पर कांग्रेस के चार और बीआरएस के एक सीट जीतने की संभावना है।

बीआरएस ने एमएलसी चुनाव में श्रवण दसोजू को अपना उम्मीदवार बनाया है।

भाषा खारी नरेश

नरेश


लेखक के बारे में