तेलंगाना: क्रूज बुकिंग घोटाले में व्यक्ति ने गंवाए 2.42 लाख रुपये

तेलंगाना: क्रूज बुकिंग घोटाले में व्यक्ति ने गंवाए 2.42 लाख रुपये

तेलंगाना: क्रूज बुकिंग घोटाले में व्यक्ति ने गंवाए 2.42 लाख रुपये
Modified Date: January 5, 2026 / 10:01 pm IST
Published Date: January 5, 2026 10:01 pm IST

हैदराबाद, पांच जनवरी (भाषा) तेलंगाना के हैदराबाद में जालसाजों ने क्रूज लाइन का ग्राहक सेवा अधिकारी बनकर एक व्यक्ति को लक्षद्वीप घुमाने का प्रलोभन देकर उससे 2.42 लाख रुपये ठग लिये। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि काचीगुडा निवासी पीड़ित ने साइबर अपराध थाने में शिकायत दर्ज कराई।

शिकायतकर्ता ने शिकायत नें बताया कि 26 दिसंबर को उसे एक वेबसाइट दिखी, जो कोच्चि, लक्षद्वीप और मुंबई के लिए क्रूज यात्रा सेवा उपलब्ध कराने का दावा कर रही थी।

 ⁠

पुलिस द्वारा जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार, वेबसाइट को असली मानकर उसने चार लोगों के लिए क्रूज बुक किया और 23,680 रुपये का अग्रिम भुगतान किया।

पुलिस ने बताया कि पीड़ित से बाद में एक इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप के जरिए उन लोगों ने संपर्क किया और खुद को ग्राहक सेवा अधिकारी बताकर उसे कई बार भुगतान करने के लिए कहा।

पुलिस के मुताबिक, लक्षद्वीप परमिट पत्र प्राप्त करने के बहाने उसे दो बच्चों के शुल्क सहित कई किस्तों में अतिरिक्त राशि का भुगतान करने के लिए प्रेरित किया गया।

पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने बार-बार तकनीकी समस्याओं का हवाला दिया और ज्यादा रुपये आ जाने की स्थिति में रिफंड का आश्वासन दिया।

पुलिस के मुताबिक, इसके बाद जालसाजों ने भुगतान विफल होने का झूठा दावा किया और बिना किसी वैध कारण के बुकिंग रद्द कर दी। इसके बाद जालसाजों ने कुल राशि वापस करने का वादा करते हुए बुकिंग रद्द करने के शुल्क के रूप में 48,500 रुपये की मांग की।

विज्ञप्ति में बताया गया कि धोखाधड़ी और जालसाजी के कारण उस व्यक्ति को कुल मिलाकर 2.42 लाख रुपये का नुकसान हुआ।

साइबर अपराध पुलिस ने जनता को ऑनलाइन क्रूज बुकिंग करते समय सावधानी बरतने की सलाह दी है।

भाषा जितेंद्र संतोष

संतोष


लेखक के बारे में