तेलंगाना राष्ट्र समिति ने किसानों के ‘भारत बंद’ के आह्वान का समर्थन किया

तेलंगाना राष्ट्र समिति ने किसानों के ‘भारत बंद’ के आह्वान का समर्थन किया

तेलंगाना राष्ट्र समिति ने किसानों के ‘भारत बंद’ के आह्वान का समर्थन किया
Modified Date: November 29, 2022 / 08:01 pm IST
Published Date: December 6, 2020 9:22 am IST

हैदराबाद, छह दिसंबर (भाषा) तेलंगाना राष्ट्र समिति ने नए कृषि कानूनों के खिलाफ विभिन्न किसान संगठनों की तरफ से आठ दिसंबर को ‘भारत बंद’ के आह्वान का समर्थन किया है।

तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) के अध्यक्ष और मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव ने कहा कि पार्टी के नेता और कार्यकर्ता इसमें सक्रियता से शामिल होकर बंद को सफल कराएंगे।

मुख्यमंत्री कार्यालय ने उन्हें उद्धृत करते हुए एक विज्ञप्ति में बताया कि राव ने समर्थन को सही ठहराया है और कहा है कि किसान वैध तरह से कृषि कानूनों का विरोध कर रहे हैं।

 ⁠

उन्होंने यह भी दोहराया कि उनकी पार्टी ने संसद में इन कानून से जुड़े विधेयकों का विरोध किया था क्योंकि इससे किसानों के हितों को नुकसान पहुंचता है।

मुख्यमंत्री ने यह विचार प्रकट किया कि दिल्ली की सीमाओं पर किसानों का प्रदर्शन इप कानूनों के वापस लिये जाने तक चलना चाहिए।

शनिवार को कई विपक्षी पार्टियों ने ‘भारत बंद’ के आह्वान को अपना समर्थन दिया था। नए कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे किसानों ने शुक्रवार को घोषणा की थी कि वे आठ दिसंबर को भारत बंद करेंगे।

भाषा स्नेहा वैभव

वैभव


लेखक के बारे में