हैदराबाद, एक जनवरी (भाषा) तेलंगाना में पुलिस की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच आवासीय परिसरों, होटल और क्लब में भव्य समारोहों तथा उल्लास के साथ नववर्ष 2026 का स्वागत किया गया।
यहां आवासीय परिसरों और सार्वजनिक स्थानों पर देर रात तक नए साल की पार्टी आयोजित की गईं, जिनमें तेज संगीत बजाया गया। नववर्ष के अवसर पर बृहस्पतिवार सुबह भी बहुत से लोग मंदिरों में पहुंचे।
हिमायत नगर स्थित भगवान वेंकटेश्वर मंदिर और वारंगल स्थित देवी भद्रकाली मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखी गई।
मुख्यमंत्री ए रेवंत रेड्डी ने राज्यपाल जिष्णु देव वर्मा और उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश ए के सिंह से मुलाकात कर नववर्ष की शुभकामनाएं दीं।
इस बीच ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम की सीमा के अंतर्गत नववर्ष की पूर्व संध्या पर शराब पीकर वाहन चलाने के खिलाफ विशेष अभियान चलाया गया जिसमें 2,731 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया।
भाषा
शुभम रंजन
रंजन