पश्चिम बंगाल में अगले सप्ताह तापमान में होगी बढ़ोतरी, कड़ाके की ठंड से मिलेगी राहत
पश्चिम बंगाल में अगले सप्ताह तापमान में होगी बढ़ोतरी, कड़ाके की ठंड से मिलेगी राहत
कोलकाता, 16 जनवरी (भाषा) मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने शुक्रवार को बताया कि पश्चिम बंगाल के सभी जिलों में अगले सप्ताह न्यूनतम तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस की वृद्धि होने की संभावना है जिससे राज्य में जारी कड़ाके की ठंड से लोगों को थोड़ी राहत मिल सकती है।
मौसम विभाग के अनुसार, अगले तीन दिनों तक राज्य के कई जिलों में सुबह के समय घना कोहरा छाया रह सकता है, जिससे दृश्यता कम होने और आवागमन के प्रभावित होने की आशंका है।
आईएमडी ने बताया कि उत्तरी बंगाल के अधिकतर हिस्सों में घना कोहरा छाया रह सकता है, जबकि दक्षिण बंगाल के मुर्शिदाबाद, बीरभूम, पूर्वी व पश्चिमी बर्धमान और नादिया जिलों में भी कोहरे से आवागमन प्रभावित हो सकता है।
आईएमडी के अनुसार, शुक्रवार सुबह दार्जिलिंग चार डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान के साथ राज्य का सबसे ठंडा स्थान रहा।
वहीं, राज्य के मैदानी इलाकों में बीरभूम जिले का श्रीनिकेतन सबसे ठंडा स्थान रहा, जहां न्यूनतम तापमान 7.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
इसके अलावा कल्याणी (8.4), कलिमपोंग (8.5), बांकुड़ा (8.6) और झाड़ग्राम(8.8) में भी तापमान काफी कम दर्ज किया गया।
राज्य की राजधानी कोलकाता में न्यूनतम तापमान 12.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
भाषा
प्रचेता मनीषा
मनीषा

Facebook


