दिल्ली हवाई अड्डे के टर्मिनल 1 पर ‘बैगेज सिस्टम’ में अस्थायी गड़बड़ी आयी

दिल्ली हवाई अड्डे के टर्मिनल 1 पर ‘बैगेज सिस्टम’ में अस्थायी गड़बड़ी आयी

  •  
  • Publish Date - October 25, 2025 / 05:26 PM IST,
    Updated On - October 25, 2025 / 05:26 PM IST

नयी दिल्ली, 25 अक्टूबर (भाषा) दिल्ली हवाई अड्डे के टर्मिनल 1 (टी1) पर ‘बैगेज सिस्टम’ में शनिवार को कुछ समय के लिए गड़बड़ी आ गई, लेकिन बाद में परिचालन सामान्य हो गया।

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली स्थित इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा (आईजीआईए) में तीन टर्मिनल हैं – टी1, टी2 और टी3 तथा इनमें टी1 और टी2 केवल घरेलू उड़ानों के लिए हैं।

दिल्ली हवाई अड्डा के संचालक दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (डीआईएएल) ने पूर्वाह्न 11.20 बजे पोस्ट किया, ‘टर्मिनल 1 पर बैगेज सिस्टम के एक हिस्से में संक्षिप्त समय के लिए मामूली गड़बड़ी आयी।’

यात्रियों को हुई असुविधा पर खेद व्यक्त करते हुए डीआईएएल ने कहा कि अब परिचालन सामान्य हो गया है।

इंडिगो एयरलाइन ने पूर्वाह्न 11.16 बजे ‘एक्स’ पर पोस्ट किया कि टर्मिनल 1 पर ‘बैगेज बेल्ट’ में अस्थायी समस्या के कारण, यात्रियों को ‘चेक-इन’ करने और सामान वापस प्राप्त करने में थोड़ा लंबा इंतज़ार करना पड़ सकता है।

एयरलाइन ने कहा, ‘हमारी टीम मौके पर मौजूद हैं और हवाईअड्डा साझेदारों के साथ मिलकर स्थिति को सुलझाने और पूरी प्रक्रिया में यात्रियों की सहायता करने के लिए तेजी से काम कर रही हैं।’

भाषा अमित सुभाष

सुभाष