रॉ प्रमुख और खुफिया विभाग के अध्यक्ष का कार्यकाल एक साल के लिए बढ़ाया गया

रॉ प्रमुख और खुफिया विभाग के अध्यक्ष का कार्यकाल एक साल के लिए बढ़ाया गया

  •  
  • Publish Date - May 27, 2021 / 11:56 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:33 PM IST

नयी दिल्ली, 27 मई (भाषा) अनुसंधान और विश्लेषण विंग (रॉ) के प्रमुख सामंत कुमार गोयल और खुफिया विभाग (आईबी) के अध्यक्ष अरविंद कुमार के कार्यकाल एक साल के लिए बढ़ा दिए गए हैं। एक आधिकारिक आदेश में बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी गई।

आदेश में बताया कि पंजाब कैडर से 1984 बैच के आईपीएस अधिकारी, गोयल 30 जून को समाप्त हो रहे मौजूदा कार्यकाल के अलावा एक और साल के लिए रॉ के सचिव रहेंगे।

इस तरह, असम एवं मेघालय कैडर के आईपीएस अधिकारी कुमार 30 जून के बाद एक साल की अवधि के लिए आईबी के प्रमुख बने रहेंगे।

आदेश में बताया गया कि कार्यकालों में विस्तार को मंजूरी कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने दी है।

भाषा

नेहा नरेश

नरेश