‘एक देश, एक चुनाव’ संबंधी संसदीय समिति का कार्यकाल बढ़ाया गया

‘एक देश, एक चुनाव’ संबंधी संसदीय समिति का कार्यकाल बढ़ाया गया

  •  
  • Publish Date - December 11, 2025 / 02:03 PM IST,
    Updated On - December 11, 2025 / 02:03 PM IST

नयी दिल्ली, 11 दिसंबर (भाषा) लोकसभा ने उन विधेयकों पर विचार कर रही संसदीय समिति का कार्यकाल बृहस्पतिवार को बढ़ा दिया, जिनमें लोकसभा और राज्य विधानसभाओं के लिए एक साथ चुनाव कराने का प्रावधान है।

समिति के अध्यक्ष पीपी चौधरी ने संविधान (129वां संशोधन) विधेयक, 2024 और केंद्र शासित प्रदेश विधि (संशोधन) विधेयक, 2024 संबंधी संयुक्त समिति के कार्यकाल को वर्ष 2026 के बजट सत्र के आखिरी सप्ताह के पहले दिन तक बढ़ाने की मांग करते हुए प्रस्ताव पेश किया।

लोकसभा ने इस प्रस्ताव को ध्वनि मत से पारित कर दिया।

पिछले साल दिसंबर में गठन के बाद से समिति ने संवैधानिक विशेषज्ञों, अर्थशास्त्रियों, विधि आयोग के अध्यक्ष दिनेश माहेश्वरी समेत कई लोगों के साथ विचार-विमर्श किया है।

भाषा हक

हक वैभव

वैभव