भीषण सड़क हादसा, ट्रैक्टर ने स्कूटी को कुचला, दो लोगों की मौत…

पंजाब में झपटमारी की वारदात के दौरान ट्रैक्टर-ट्रेलर से कुचलकर दो लोगों की मौत

  •  
  • Publish Date - March 4, 2023 / 12:09 PM IST,
    Updated On - March 4, 2023 / 01:14 PM IST

होशियारपुर । Terrible road accident, tractor crushed scooty, two people died  पंजाब में होशियारपुर के निकट झपटमारी की वारदात के दौरान स्कूटर से गिर जाने के कारण एक महिला के आठ वर्षीय बेटे और 21-वर्षीय भतीजी की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि यह घटना शुक्रवार को यहां से लगभग 40 किलोमीटर दूर मिआनी के पास हुई। उन्होंने कहा कि 40-वर्षीय महिला घायल हो गई, जबकि उसका बेटा और भतीजी ट्रैक्टर के पहियों के नीचे कुचल गए। टांडा के पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) कुलवंत सिंह ने कहा कि महिला को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र टांडा में भर्ती कराया गया है।

यह भी पढ़े :  इसे कहते है होली का तोहफा! 6 मार्च तक अकाउंट में आएंगे पैसे, 18 हजार कर्मचारियों-पेंशनरों को मिलेगा फायदा 

Two killed after being run over by tractor-trailer in Punjab उन्होंने बताया कि महिला एक बच्चे और युवती को स्कूटी पर ले जा रही थी। इस दौरान दो अज्ञात झपटमारों ने युवती का पर्स छीन लिया, जिसके कारण महिला का स्कूटी पर से नियंत्रण खो गया और स्कूटी ट्रैक्टर ट्रेलर से टकरा गई। पुलिस ने कहा कि स्कूटी पर सवार तीनों लोग सड़क पर गिर गये और महिला के बेटे व भतीजी की ट्रैक्टर-ट्रेलर के पहियों के नीचे कुचलकर मौत हो गई। डीएसपी कुलवंत सिंह ने कहा कि झपटमार रारा गांव की ओर भाग गये। वारदात स्थल के निकट लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की जांच की जा रही है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें