आतंकवाद संबंधी मामले: एसआईए ने जम्मू, पुंछ में की छापेमारी

आतंकवाद संबंधी मामले: एसआईए ने जम्मू, पुंछ में की छापेमारी

आतंकवाद संबंधी मामले: एसआईए ने जम्मू, पुंछ में की छापेमारी
Modified Date: May 15, 2023 / 12:21 pm IST
Published Date: May 15, 2023 12:21 pm IST

( तस्वीर सहित )

जम्मू, 15 मई (भाषा) राज्य अन्वेषण अभिकरण (एसआईए) ने आतंकवादी मामलों की जांच के संबंध में सोमवार को जम्मू क्षेत्र के कई स्थानों पर छापेमारी की।

अधिकारियों ने बताया कि जम्मू शहर के बठिंडी एवं विधाता नगर और पुंछ जिले के मेंढर सीमा क्षेत्र में कई स्थानों पर छापे मारे गए।

 ⁠

उन्होंने बताया कि पुलिस ने आतंकवादी गतिविधियों में मदद करने के मामलों की जारी जांच के तहत यह छापेमारी की।

भाषा सिम्मी मनीषा

मनीषा


लेखक के बारे में