Actress Pavithra Jayaram Died in Car Accident
Terrorist Mohammad Noor Hussain arrested : इंफाल। मणिपुर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बताया जा रहा है कि NIA ने मणिपुर में IED से कार में ब्लास्ट करने के आरोप में मोहम्मद नूर हुसैन को गिरफ्तार किया है। आरोपी नूर हुसैन को एजेंसी ने असम के सिलचर से गिरफ्तार किया है।
मोहम्मद नूर हुसैन पर आरोप है कि उसने 21 जून 2023 को मणिपुर के बिश्नुपुर इलाके में एक पुल पर स्कॉरपियो कार में IED से धमाका किया था। इस धमाके में तीन लोग घायल हुए थे और पुल के साथ ही आसपास के घरों को भी नुकसान पहुंचा था।
Terrorist Mohammad Noor Hussain arrested : इस मामले की जांच पहले मणिपुर पुलिस कर रही थी और 21 जून को मामला दर्ज किया था लेकिन आतंकी हमला होने और मणिपुर में हिंसा के हालात को देखते हुये इस मामले की जांच NIA को दे दी गयी थी। एजेंसी ने 23 जून को मामला अपने पास लेकर जांच शुरू की और आज असम से आतंकी मोहम्मद नूर हुसैन को गिरफ्तार किया।