आतंकवादी शहजाद अहमद का दिल्ली AIIMS में निधन, बटला हाउस एनकाउंटर मामले में काट रहा था सजा

Terrorist Shahzad Ahmed died : साल 2008 के बटला हाउस एनकाउंटर मामले में आरोपी और इंडियन मुजाहिद्दीन के आतंकवादी शहजाद अहमद

आतंकवादी शहजाद अहमद का दिल्ली AIIMS में निधन, बटला हाउस एनकाउंटर मामले में काट रहा था सजा

Mobile exploded while charging

Modified Date: January 28, 2023 / 04:09 pm IST
Published Date: January 28, 2023 4:09 pm IST

नई दिल्ली : Terrorist Shahzad Ahmed died : साल 2008 के बटला हाउस एनकाउंटर मामले में आरोपी और इंडियन मुजाहिद्दीन के आतंकवादी शहजाद अहमद का अजा इलाज के दौरान दिल्ली AIIMS में निधन हो गया। इंस्पेक्टर मोहन चंद शर्मा की हत्या और अन्य अफसरों पर हमला बोलने के आरोप में शहजाद को दोषी ठहराया गया था। जेल के अधिकारियों ने यह जानकारी दी है।

यह भी पढ़ें : Forced sex with wife : जबरदस्ती सेक्स की कोशिश पति को पड़ा महंगा, पत्नी ने गुस्से में आकर काट दिया..

19 सितम्बर 2008 को हुआ था बटला हाउस एनकाउंटर

Terrorist Shahzad Ahmed died : बता दें कि, 19 सितम्बर 2008 को बटला हाउस एनकाउंटर हुआ था। इससे करीब पांच दिन पहले यानी 13 सितम्बर 2008 को दिल्ली बम धमाकों से दहल उठी थी। तब राजधानी में पांच बड़े बम ब्लास्ट हुए थे। इनमें 39 लोगों की मौत और 150 से ज्‍यादा घायल हो गए थे। पहले बम ब्लास्ट के महज 5 मिनट के भीतर आतंकी संगठन इंडियन मुजाहिदीन ने इसकी जिम्‍मेदारी ले ली थी।

 ⁠

यह भी पढ़ें : ग्रैंड स्लैम हारने के बाद अब इस टूर्नामेंट में आखिरी बार दिखेगी सानिया मिर्जा, स्टार प्लेयर को अंतिम बार देखने के लिए उत्साहित है दर्शक 

शहीद हुए थे इंस्पेक्टर

Terrorist Shahzad Ahmed died : उस वक्त बटला हाउस में 5 आतंकवादी छिपे हुए थे। दो आतंकी ऑन द स्पॉट मारे गए थे, दो आतंकवादी भागने में कामयाब रहे जबकि एक आतंकवादी को पकड़ा लिया गया। इस एनकाउंटर में दिल्ली स्पेशल सेल के इंस्पेक्टर मोहन चंद शर्मा शहीद हो गए थे, लेकिन तब इस एनकाउंटर पर जमकर राजनीति चली थी और इस एनकाउंटर को भी फेक तक करार दे दिया गया था।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में

I am a content writer at IBC24 and I have learned a lot here so far and I am learning many more things too. More than 3 years have passed since I started working here. My experience here has been very good.