Terrorists Funeral in India: आतंकियों के खिलाफ फतवा जारी.. दफ़न के वक़्त नहीं पढ़ी जाये नमाज, भारत पर दफनाने पर भी इमाम संगठन को ऐतराज

चीफ इमाम ने बलूचिस्तान की मांग को लेकर कहा, ‘मुस्लिम समाज भारत की डिप्लोमेसी और पॉलिसी के साथ है। बलूचिस्तान की लंबे समय से मांग हो रही है।

  •  
  • Publish Date - May 24, 2025 / 04:21 PM IST,
    Updated On - May 24, 2025 / 04:21 PM IST

Terrorists Funeral in India || Image- @imamilyasi X

HIGHLIGHTS
  • आतंकियों को भारत में दफनाने और जनाजे की नमाज पर ऑल इंडिया इमाम संगठन का फतवा।
  • डॉ. उमर इलियासी बोले– आतंकवाद का कोई धर्म नहीं, आतंकी सिर्फ शैतान होता है।
  • बलूचिस्तान की आजादी का समर्थन, मुस्लिम समाज भारत की नीति और डिप्लोमेसी के साथ।

Terrorists Funeral in India: ग्वालियर: भारत में बढ़ते पाकिस्तान परस्त आतंकवाद को लेकर ऑल इंडिया इमाम ऑर्गेनाइजेशन ने बड़ा फैसला लिया है। संगठन के चीफ इमाम डॉ. उमर अहमद इलियासी ने आतंकवाद के खिलाफ फतवा जारी करते हुए बताया है कि, ‘आतंकियों को भारत की जमीन पर नहीं दफनाया जाएगा। देश में मरने वाले आतंकवादी के जनाजे की नमाज नहीं पढ़ाई जाएगी। आतंकी संगठन अपने नाम से इस्लाम और मोहम्मद जैसे पाक शब्द भी हटाएं.’ डॉ इल्यासी ने यह बातें ग्वालियर में आयोजित एक शादी समारोह में शामिल होने आए मीडियाकर्मियों के सवालों का जवाब देते हुए कहीं।

Read More: Trent Share Price: ट्रेंट लिमिटेड के स्टॉक में 22% तक उछाल की उम्मीद, ब्रोकरेज फर्म ने दी BUY रेटिंग 

द प्रिंटलाइन की खबर के मुताबिक़ लव जिहाद को लेकर भी इलियासी ने बयान दिया। उन्होंने कहा, ‘जो शादी समाज में होती हैं, उनमें बरकत होती है। जिहाद जैसे शब्द ही नापाक हैं, जिन शादियों से फसाद फैलता हो, उससे बचना चाहिए, परहेज करना चाहिए। नाम व पहचान छुपाकर ऐसे कामों को नहीं करना चाहिए। समाज में अच्छे लोग ज्यादा होते हैं, और बुरे लोग कम होते हैं।’

Read Also: Delhi High Court: धारा 377 वैवाहिक बलात्कार को मान्यता नहीं, हाईकोर्ट ने रद्द किया पति के खिलाफ यौन संबंध का आरोप 

Terrorists Funeral in India: चीफ इमाम ने बलूचिस्तान की मांग को लेकर कहा, ‘मुस्लिम समाज भारत की डिप्लोमेसी और पॉलिसी के साथ है। बलूचिस्तान की लंबे समय से मांग हो रही है। पाकिस्तान अन्याय कर रहा है, बलूचिस्तान की आजादी का वक्त आ गया है। आजादी सभी का अधिकार, बलूचिस्तान आजाद होना चाहिए।’ शंकराचार्य के इस्लाम को आतंकवाद का धर्म बताने वाले बयान पर चीफ इमाम इलियासी ने कहा, ‘आतंकवाद का कोई धर्म नहीं होता है। आतंकवादी, आतंकवादी होता है, शैतान होता है। शैतान के साथ शैतानों सा व्यवहार करना चाहिए।’

1. क्या भारत में मारे गए आतंकियों को दफनाने की अनुमति दी जाएगी?

उत्तर: नहीं, ऑल इंडिया इमाम ऑर्गेनाइजेशन के फतवे के अनुसार भारत में मरे आतंकियों को दफनाया नहीं जाएगा।

2. क्या आतंकी के जनाजे की नमाज पढ़ी जाएगी?

उत्तर: नहीं, डॉ. उमर इलियासी ने साफ कहा है कि भारत में मरे आतंकियों की नमाज-ए-जनाजा नहीं पढ़ी जाएगी।

3. क्या मुस्लिम समाज बलूचिस्तान की आज़ादी के पक्ष में है?

उत्तर: जी हाँ, डॉ. इलियासी ने कहा कि मुस्लिम समाज भारत की नीति के साथ है और बलूचिस्तान की आज़ादी का समर्थन करता है।