Publish Date - February 23, 2025 / 09:38 AM IST,
Updated On - February 23, 2025 / 09:38 AM IST
PM Kisan Yojana 19th Installment | Source : AI Meta
HIGHLIGHTS
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सोमवार को पीएम-किसान योजना की 19वीं किस्त जारी करेंगे।
9.8 करोड़ किसानों के बैंक खातों में लगभग 22,000 करोड़ रुपये सीधे स्थानांतरित किए जाएंगे।
जिन किसानों ने ई-केवाईसी नहीं करवाई है उनकी किस्तें रुक सकती हैं।
नई दिल्ली। PM Kisan Yojana 19th Installment: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सोमवार को पीएम-किसान योजना की 19वीं किस्त जारी करेंगे। इसमें 9.8 करोड़ किसानों के बैंक खातों में लगभग 22,000 करोड़ रुपये सीधे स्थानांतरित किए जाएंगे। सरकार किसानों की आय बढ़ाने के लिए इस योजना के तहत प्रत्येक लाभार्थी को हर चार महीने में 2,000 रुपये देती है। इस तरह तीन बराबर किस्तों में कुल 6,000 रुपये का वार्षिक लाभ मिलता है।
PM Kisan Yojana 19th Installment: केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, प्रधानमंत्री 24 फरवरी को बिहार के भागलपुर में एक समारोह में पीएम-किसान की 19वीं किस्त जारी करेंगे। उन्होंने कहा कि 9.8 करोड़ किसानों को कुल 22,000 करोड़ रुपये जारी किए जाएंगे। 18वीं किस्त में लाभार्थियों की संख्या 9.6 करोड़ थी, जो अब बढ़ गई है। सरकार ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (पीएम-किसान) के तहत अब तक कुल 3.46 लाख करोड़ रुपये दिए हैं और अगले सप्ताह 19वीं किस्त जारी होने के बाद यह राशि बढ़कर 3.68 लाख करोड़ रुपये हो जाएगी।
फरवरी 2019 में शुरू की गई पीएम-किसान दुनिया की सबसे बड़ी प्रत्यक्ष लाभ अंतरण (डीबीटी) योजना है और इसने किसानों को बीज और उर्वरकों की खरीद के लिए अपने खर्चों को पूरा करने में मदद की है। पंजाब में प्रदर्शनकारी किसानों के साथ बातचीत के बारे में पूछने पर चौहान ने कहा कि सरकार कृषक समुदाय के साथ बातचीत कर रही है और आगे भी करती रहेगी। उन्होंने कहा कि सरकार उत्पादन बढ़ाने, खेती की लागत कम करने, किसानों की आय बढ़ाने और प्राकृतिक खेती को प्रोत्साहित करने के लिए प्रतिबद्ध है।
इन किसानों को नहीं मिलेगा 19वीं किस्त का लाभ
पीएम किसान योजना के तहत जिन किसानों ने ई-केवाईसी नहीं करवाई है उनकी किस्तें रुक सकती हैं। नियमानुसार योजना से जुड़े किसानों को यह काम कराना अनिवार्य है। आप इसे अपने नजदीकी सीएससी केंद्र से करवा सकते हैं या फिर योजना की आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in से भी करवा सकते हैं।
आधार लिंकिंग प्रक्रिया पूरी नहीं करने वाले किसानों की किस्त भी रोकी जा सकती है। इसमें आपको अपनी बैंक शाखा में जाकर अपने आधार कार्ड को बैंक खाते से लिंक करवाना होगा। यदि आप यह कार्य पूरा नहीं करते हैं तो आपको किस्त लाभ से वंचित होना पड़ सकता है।
जिन किसानों के बैंक खातों में डीबीटी ऑप्शन इनेबल नहीं है, वे भी किस्त लाभ से नहीं ले पाएंगे। इसके लिए अपने बैंक में जाकर इस ऑप्शन को एक्टिव कराएं।
लाभार्थी लिस्ट में अपना नाम कैसे चेक कर सकते हैं
पीएम किसान की ऑफिशियल वेबसाइट (https://pmkisan.gov.in/) पर जाएं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कब पीएम किसान योजना की 19वीं किस्त जारी करेंगे?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 फरवरी 2025 को बिहार के भागलपुर में एक समारोह में पीएम किसान योजना की 19वीं किस्त जारी करेंगे।
किस किसानों को पीएम किसान योजना की 19वीं किस्त का लाभ मिलेगा?
इस किस्त के तहत 9.8 करोड़ किसानों के बैंक खातों में लगभग 22,000 करोड़ रुपये सीधे स्थानांतरित किए जाएंगे।
किस किसानों को 19वीं किस्त का लाभ नहीं मिलेगा?
जिन किसानों ने ई-केवाईसी नहीं करवाई है, आधार लिंकिंग प्रक्रिया पूरी नहीं की है या बैंक खातों में डीबीटी ऑप्शन इनेबल नहीं किया है, उन्हें 19वीं किस्त का लाभ नहीं मिलेगा।
मैं अपनी 19वीं किस्त का लाभ कैसे चेक कर सकता हूं?
पीएम किसान की आधिकारिक वेबसाइट (https://pmkisan.gov.in/) पर जाएं, "Beneficiary Status" विकल्प चुनें, और आधार नंबर या बैंक अकाउंट नंबर भरकर "Get Data" पर क्लिक करें।
पीएम किसान योजना के तहत अब तक कितनी राशि किसानों को दी गई है?
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (पीएम किसान) के तहत अब तक 3.46 लाख करोड़ रुपये किसानों को दिए जा चुके हैं। 19वीं किस्त के बाद यह राशि बढ़कर 3.68 लाख करोड़ रुपये हो जाएगी।