आईआईटी गुवाहाटी परिसर से सीधे नियुक्ति के तहत औसत वेतन पैकेज पिछले साल से अधिक रहा
आईआईटी गुवाहाटी परिसर से सीधे नियुक्ति के तहत औसत वेतन पैकेज पिछले साल से अधिक रहा
नयी दिल्ली, 20 मई (भाषा) गुवाहाटी स्थित भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) के छात्रों को परिसर से सीधे नियुक्तियों के तहत दिया गया औसत वेतन पैकेज कोविड-19 वैश्विक महामारी के कारण पैदा हुई चुनौतियों के बावजूद पिछले साल से अधिक रहा।
शैक्षणिक वर्ष 2020-2021 के लिए आईआईटी के 686 छात्रों को सीधे परिसर से नौकरी मिलीं, जिनमें से सबसे अधिक पैकेज 70 लाख रुपए प्रति वर्ष का रहा।
आईआईटी में सेंटर फॉर कैरियर डेवल्पमेंट के प्रमुख अभिषेक कुमार ने कहा, ‘‘वैश्विक महामारी की चुनौतियों के बावजूद, आईआईटी-गुवाहाटी के छात्रों को की गई वेतन की पेशकश शैक्षणिक वर्ष 2020-21 में बढ़ी है। बीटेक और बीडेस के छात्रों के लिए औसत वेतन पैकेज पिछले वर्ष के 20.62 लाख रुपए प्रति वर्ष की तुलना में 2020-21 शैक्षणिक वर्ष के दौरान बढ़कर 21.41 लाख रुपये प्रति वर्ष रहा ।’’
उन्होंने कहा, ‘‘इसी प्रकार, एम टेक और एम डेस के छात्रों का औसत वेतन पिछले वर्ष के 16.22 लाख रुपए प्रति वर्ष की तुलना में बढ़कर 17.92 लाख रुपए प्रति वर्ष रहा। वैश्विक महामारी के कारण लागू प्रतिबंधों के बीच आईआईटी-गुवाहाटी ने शैक्षणिक वर्ष 2020-2021 में डिजिटल मोड से नियुक्तियों का प्रबंध किया। इस भर्ती प्रक्रिया में कुल 140 कंपनियों ने भाग लिया। बी.टेक और बी.डेस के 584 छात्रों में से 444 छात्रों को इस दौरान नौकरी का प्रस्ताव मिला।’’
भाषा सिम्मी उमा
उमा

Facebook



