कोलकाता, 12 सितंबर (भाषा) पश्चिम बंगाल में सिनेमाघरों में रिलीज पर ‘‘अनौपचारिक प्रतिबंध’’ के बावजूद, फिल्म निर्माता विवेक रंजन अग्निहोत्री की फिल्म ‘‘द बंगाल फाइल्स’’ 13 सितंबर को पहली बार कोलकाता में प्रदर्शित की जाएगी।
फिल्म ‘‘द बंगाल फाइल्स’’ लगभग एक सप्ताह पहले ही देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है।
यह विशेष शो, जिसमें केवल आमंत्रित लोग शामिल होंगे, शाम चार बजे राष्ट्रीय पुस्तकालय परिसर में स्थित डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी भाषा भवन सभागार में आयोजित किया जाएगा। यह पुस्तकालय केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय के अधीन संचालित है।
यह फिल्म अगस्त 1946 में कोलकाता में हुए सांप्रदायिक दंगों पर आधारित है।
कोलकाता की एक प्रमुख सिनेमाघर श्रृंखला ने फिल्म का ‘‘ट्रेलर लॉन्च’’ रद्द कर दिया था। इसके बाद एक पांच सितारा होटल में ट्रेलर रिलीज करने की कोशिश पुलिस के हस्तक्षेप के कारण बीच में ही रोक दी गई।
अग्निहोत्री और अभिनेत्री-निर्माता पल्लवी जोशी के अनुसार, ‘‘राजनीतिक दबाव और धमकी’’ के कारण फिल्म राज्य में ‘‘अनौपचारिक प्रतिबंध’’ का सामना कर रही है।
सामाजिक-सांस्कृतिक संगठन ‘खोला हवा’ के अध्यक्ष और भाजपा राष्ट्रीय कार्यकारी समिति के सदस्य स्वप्न दासगुप्ता ने संवाददाताओं को बताया, ‘‘राष्ट्रीय पुस्तकालय सभागार में प्रीमियर आयोजित करने के लिए सभी आवश्यक अनुमति प्राप्त कर ली गई हैं।’’
भाषा शफीक अविनाश
अविनाश