कालकाजी के फ्लैट में 24 वर्षीय युवती का शव मिला
कालकाजी के फ्लैट में 24 वर्षीय युवती का शव मिला
नयी दिल्ली, 19 सितंबर (भाषा) दक्षिण-पूर्वी दिल्ली के कालकाजी में 24 वर्षीय एक युवती अपने किराए के फ्लैट में मृत मिली है। पुलिस को संदेह है कि उसने आत्महत्या की है। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि उन्हें बृहस्पतिवार सुबह करीब साढ़े सात बजे पीसीआर कॉल आई, जिसमें कालकाजी स्थित डीडीए के एक जनता फ्लैट में शव होने की सूचना दी गई।
युवती की पहचान उत्तर प्रदेश के हरदोई की मूल निवासी के रूप में हुई है।
दक्षिण-पूर्व दिल्ली के पुलिस उपायुक्त (डीसीपी ) हेमंत तिवारी ने बताया, ‘वह नोएडा स्थित एक निजी कंपनी की लेखा शाखा में काम करती थी। जांच में पता चला कि वह एक सितंबर से किराए के फ्लैट में अकेली रह रही थी।’
उसका नियोक्ता धरम सिंह बुधवार रात से उससे संपर्क करने की कोशिश कर रहा था और बृहस्पतिवार सुबह युवती उसे फ्लैट पर फंदे से लटकी मिली।
अधिकारी ने बताया, ‘जब उसने कॉल का जवाब नहीं दिया, तो वह मकान मालिक के साथ फ्लैट गया और वह उसे फंदे से लटकी हुई मिली।’
पुलिस ने बताया कि घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। अपराध टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और साक्ष्य एकत्र किए।
पुलिस ने बताया कि भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (बीएनएसएस) की धारा 194 (पुलिस द्वारा आत्महत्या की जांच और रिपोर्ट देना) के तहत कार्यवाही की जा रही है।
भाषा नोमान अविनाश
अविनाश

Facebook



