दूल्हा-दुल्हन को गिफ्ट में मिला डीजल-पेट्रोल, सामने आयी शादी की मजेदार तस्वीर

Petrol Diesel Marriage Gift : चेय्यूर के रहने वाले ग्रेस कुमार और कीर्तना की शादी हुई। रात में शादी का रिसेप्शन था। ग्रेस के कुछ दोस्त सज-सवंरकर समारोह में पहुंचे। वह स्टेज पर पहुंचे और नव दंपति के हाथों में बोलतें दीं। एक ये बोतलें देख हर कोई हैरान हो गया। एक में डीजल था और दूसरी बोतल में पेट्रोल था। The bride and groom got diesel-petrol as a gift, a funny picture of the wedding surfaced

दूल्हा-दुल्हन को गिफ्ट में मिला डीजल-पेट्रोल, सामने आयी शादी की मजेदार तस्वीर

petrol diesel

Modified Date: November 29, 2022 / 08:06 pm IST
Published Date: April 7, 2022 4:04 pm IST

चेन्नै : Petrol Diesel Marriage Gift :डीजल पेट्रोल के बढ़ते दामों के बीच एक ऐसी तस्वीर सामने आयी है जिसे देखकर लोग यह सोचने के लिए मजबूर है कि ऐसा भी गिफ्ट दिया जा सकता है। दरअसल खाने-पीने से लेकर रोजमर्रा का सामान महंगा होता जा रहा है। कई लोग डीजल-पेट्रोल के बढ़ते दामों को लेकर मीम्स बना रहे हैं तो कोई मसखरी भी कर रहा है। ऐसा ही एक मामला तमिलनाडु में सामने आया है। यहां एक शादी समारोह में पहुंचे दोस्तों ने नवदंपती को डीजल-पेट्रोल से भरी दो बोतलें गिफ्ट कीं। यह तस्वीर और वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है।

read more: ‘बड़े दिन बाद दिखे डॉक्टर साहब’.. रमन सिंह से पान वाला बोल पड़ा तो सीएम बघेल ने भी ले ली चुटकी

 ⁠

Petrol Diesel Marriage Gift : चेय्यूर के रहने वाले ग्रेस कुमार और कीर्तना की शादी हुई। रात में शादी का रिसेप्शन था। ग्रेस के कुछ दोस्त सज-संवरकर समारोह में पहुंचे। वह स्टेज पर पहुंचे और नव दंपती के हाथों में दो बोलतें दीं। ये बोतलें देखकर हर कोई हैरान हो गया। एक में एक लीटर डीजल था और दूसरी बोतल में एक लीटर पेट्रोल था।

read more: जीसीपीएल को बीते वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में कीमत-नियंत्रित बिक्री वृद्धि की उम्मीद

लोगों ले लगाए ठहाके

शादी में आए मेहमान इस वाकये पर जमकर हंसे। दोस्तों ने भी मजाक उड़ाया। नए जोड़े ने दोस्तों के इस गिफ्ट को स्वीकार किया और अपने पास रख लिया। दोस्तों ने कहा कि डीजल और पेट्रोल के दाम जिस तरह बढ़ रहे हैं, यह सोने-चांदी की तरह होता जा रहा है। इसलिए उन्होंने अपने दोस्त को शादी में डीजल-पेट्रोल गिफ्ट करने का फैसला लिया।


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com