Dulha Dulhan News: बीच मंडप से उठकर रूम में चली गई दुल्हन, बाहर निकलते ही लिया ये बड़ा फैसला, सुनकर दूल्हा भी रह गया दंग
Dulha Dulhan News: बीच मंडप से उठकर रूम में चली गई दुल्हन, बाहर निकलते ही लिया ये बड़ा फैसला, सुनकर दूल्हा भी रह गया दंग
Dulha Dulhan News | Photo Credit: File
- हासन जिले में शादी के मंडप में युवती ने किया इनकार
- “मैं किसी और से प्यार करती हूं” - कहकर दुल्हन ने शादी से किया किनारा
- दूल्हे ने समझदारी दिखाई, प्रेमी आया पुलिस के साथ और दुल्हन को ले गया
कर्नाटक: Dulha Dulhan News शादी का नाम सुनते ही चेहरे पर मुस्कान आ जाती है, खासकर युवाओं के लिए यह जिंदगी का सबसे खास पल होता है। शादी को लेकर लड़का हो या लड़की, हर किसी में एक अलग ही उत्साह देखने को मिलता है। लेकिन क्या हो जब बीच मंडप में शादी टूट जाए। ऐसा ही एक मामला कर्नाटक से सामने आया है। जहां दुल्हर ने मंडप पर ही दूल्हे से शादी करने से इनकार कर दिया।
Read More: Jhansi News: सैकड़ों की संख्या में मृत मिले तोता-मैना, ग्रामीणों में भय का माहौल
Dulha Dulhan News मिली जानकारी के अनुसार, घटना हासन जिले का है। दरअसल, यहां रहने वाली एक युवती की शादी वेणुगोपाल.जी नाम के युवक से हो रही थी। दूल्हा बाजा गाजा के साथ अपनी दुल्हन को लेने के लिए गया था। शादी की सारी रस्में निभाई जा रही थी। इसी दौरान दुल्हन पल्लवी को अचानक एक फोन कॉल आया। कॉल सुनने के बाद वह बिना कुछ कहे अपने कमरे में चली गई और दरवाजा बंद कर लिया। थोड़ी देर बाद उसने साफ-साफ कह दिया कि वह किसी और से प्यार करती है और यह शादी नहीं करना चाहती।
इस पूरे घटनाक्रम के बाद दूल्हे वेणुगोपाल.जी ने भी बेहद समझदारी भरा फैसला लिया। उन्होंने कहा, “अगर लड़की शादी नहीं चाहती तो मैं भी यह शादी नहीं करूंगा।” इसके कुछ ही देर बाद पल्लवी का बॉयफ्रेंड मंडप में पुलिस के साथ पहुंच गया और युवती को अपने साथ ले गया। यह दृश्य देख वहां मौजूद सभी लोग हैरान रह गए। वहीं, बेटी की शादी टूटने से पल्लवी के माता-पिता की आंखों में आंसू आ गए, लेकिन उन्होंने भी हालात को समझते हुए कोई हंगामा नहीं किया।
दुल्हन को ले गया ब्वॉयफ्रेंड, शादी के मंडप से !!
कर्नाटक के हासन में पल्लवी नामक युवती और वेणुगोपाल.जी नामक युवक की शादी तब टूट गई जब युवती को एक फोन कॉल आया जिसके बाद युवती ने कमरे में जाकर दरवाजा बंद कर लिया और साफ कह दिया कि वो किसी और से प्यार करती है और ये शादी नहीं चाहती… pic.twitter.com/dCyg6xEfs5
— MANOJ SHARMA LUCKNOW UP🇮🇳🇮🇳🇮🇳 (@ManojSh28986262) May 23, 2025

Facebook



