पैसे मांगने पर बिल्डर ने ठेकेदार को किया आग के हवाले,आरोपी गिरफ्तार

  •  
  • Publish Date - July 20, 2022 / 07:30 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:51 PM IST

murder of contractor : कानपुर- उत्तरप्रदेश के कानपुर में एक बडा मामला सामने आया है जहां एक बिल्डर ने ठेकेदार को जिंदा जला दिया। इस घटना के बाद ठेकेदार की जान चली गई। इस घटना के बाद पूरे ईलाके में हडकंप की स्थिति बन गई। लोगों ने इस घटना की जानकारी तुरंत पुलिस को दी जिसके बाद मौके पर पहुंचकर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp  ग्रुप से जुड़ने के लिए  यहां Click करें*<< 〉

Read More: कलयुग का श्रवण कुमार! माता पिता को कंधे में उठाकर कांवड़ यात्रा पर निकला शख्स, इस वजह से आंखें में बांधी पट्टी

यह है पूरा मामला

murder of contractor : कानपुर के चकेरी ईलाके में बिल्डर के लिए काम करने वाला एक ठेकेदार ने 18 लाख रूपये की मांग की थी। जिसके बाद बिल्डर गुस्से में आ गया और पैसे देने से इंकार कर दिया। बार-बार ठेकेदार के पैसे मांगें जाने पर बिल्डर ने उस पर पेट्रोल डालकर आग लगादी। जिसके बाद ठेकेदार की मौत हो गई। इस घटना के बाद आरोपी को पुलिस ने हिरासत में लिया है और उस पर हत्या का प्रकरण दर्ज कर लिया है।

और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें

https://news.google.com/publications/CAAiEDmw7TrHss0psmg14kwgCkgqFAgKIhA5sO06x7LNKbJoNeJMIApI?hl=hi&gl=IN&ceid=IN:hi