गेहूं निर्यात को लेकर केंद्र सरकार ने लिया बड़ा फैसला, किसानों पर इसका क्या होगा असर जानिए
केंद्र सरकार ने अनाज की निर्यात को लेकर बड़ा फैसला लिया हैं। भारत सरकार के अनुसार अब गेहूं के दामों में कमी आ सकती है, या यह भी हो सकता है की गेहूं दामों में बढ़ोतरी न हो।
Registration of purchase of wheat on support price from 1 to 25 February
DELHI| केंद्र सरकार ने अनाज के निर्यात को लेकर बड़ा फैसला लिया हैं।भारत सरकार के अनुसार अब गेहूं के दामों में कमी आ सकती है, या यह भी हो सकता है की गेहूं दामों में बढ़ोतरी न हो।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए Click करें*<<
जानकारी के अनुसार भारत सरकार ने आज शनिवार को गेहूं के निर्यात पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी है।
गौरतलब है की अब सरकार के बिना मंज़ूरी देश के बहार अब गेहूं का निर्यात करना मना हैं। यह अंदाज़ा लगाया जा रहा है की सरकार ने अनाज़ की बढ़ती कीमतों को देखते हुए यह फ़ैसला लिया हैं,
हालांकि, इस अधिसूचना की तारीख को या उससे पहले जिन निर्यात शिपमेंट के लिए अपरिवर्तनीय ऋण पत्र (एलओसी) जारी किए गए हैं,
उनके पूरा किया जा सकेगा। विदेश व्यापार महानिदेशालय (डीजीएफटी) ने 13 मई को यह अधिसूचना जारी की है।
गेहूं क्या है अधिसूचना में
इस अधिसूचना में यह साफ तौर में कहा गया है की भारत सरकार द्वारा अन्य देशों को उनकी खाद्य सुरक्षा जरूरतों को पूरा करने के लिए जरूरत के आधार
पर गेहूं के निर्यात की अनुमति दी जाएगी। और साथ ही यदि किसी देश को जरुरत होती है तो भारत देश इस पर विचार कर सकता हैं।
जानकारी यह भी है की सरकार ने एक और अलग अधिसूचना में डीजीएफटी ने प्याज के बीज के लिए निर्यात शर्तों को भी सरल बनाने की घोषणा करि हैं।
इसमें यह कहा गया है की ‘प्याज के बीज की निर्यात नीति को तत्काल तथ्य के साथ प्रतिबंधित श्रेणी के तहत रखा गया है।
‘ बता दे पहले देश में प्याज के बीज का निर्यात भी प्रतिबंधित था।
अब देखना यह होगा की इस फैसले से गेहूं के दामों में क्या बदलाव आता हैं.
READ MORE : भोपाल में पुलिस थाने में फांसी पर लटका मिला युवक, न्यायिक जांच के आदेश

Facebook



