बच्चे ने खोली पापा की पोल, बोला- हर रोज मम्मी के साथ करते थे ये काम, पुलिस का भी चकराया माथा

बच्चे ने खोली पापा की पोल, बोला- हर रोज मम्मी के साथ करते थे ये काम, पुलिस का भी चकराया माथा : The child opened his father's pole, said - he used to do this work with his mother every day

  •  
  • Publish Date - August 22, 2022 / 11:08 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:50 PM IST

नई दिल्ली । नशा नाश का जड़ होता हैं। अगर कोई व्यक्ति जरुरत से ज्यादा नशा करता हैं। तो उसका विनाश होना तय माना जाता हैं। आपके आस पास में इसके कई उदाहारण आपको मिल ही जाएंगे। बिहार मे एक ऐसा ही मामला सामने आया हैं। जहां नशेड़ी पति से तंग आकर महिला ने अपना घर छोड़ दिया। जब बच्चे से उनकी मां के बारें में पूछा गया तो उसने बताया पापा हमेशा पीकर आते थे और मां के साथ मारपीट करते थे। जिसके कारण मां ने घर छोड़ दिया।

Read more : सामने आई सोनम कपूर के बेबी ब्वॉय की पहली तस्वीर, भांजे को देखकर emotional हुई रिया कपूर… 

घटना मधुबनी थाना क्षेत्र के सिपाही टोला का है। बड़ी मस्जिद के पास रहने वाली नजराना खातून अपने पति मोहम्मद नौशाद के अत्याचार से तंग होकर पिछले तीन दिनों से घर छोड़कर गायब है। गुमशुदा नजराना खातून के 5 साल के बेटे ने बताया, मेरे पिता हर दिन शराब पीकर आते थे और मां के साथ मारपीट करते थे। बच्चे ने कहा कि मां लोगों के घर पर झाडू़-पोछा का काम कर परिवार का भरण पोषण करती थी। अब नजराना खातून के बच्चे अपनी मां की खोज कर रहे हैं। फिलहाल पुलिस लापता महिला की तलाश कर रही हैं।

और भी है बड़ी खबरें…