नोएडा में सुपरटेक की इमारतों को गिराने के लिए कंपनी ने और समय मांगा

नोएडा में सुपरटेक की इमारतों को गिराने के लिए कंपनी ने और समय मांगा

नोएडा में सुपरटेक की इमारतों को गिराने के लिए कंपनी ने और समय मांगा
Modified Date: November 29, 2022 / 08:03 pm IST
Published Date: April 29, 2022 12:19 am IST

नोएडा, 28 अप्रैल (भाषा) सुपरटेक कंपनी द्वारा यहां दो इमारतों को ढहाने के लिए जिस कंपनी को काम सौंपा गया था उसने अवैध निर्माण को गिराने के लिए और समय मांगा है।

सूत्रों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। एडिफाइस इंजीनियरिंग नामक कंपनी ने दक्षिण अफ्रीकी कंपनी जेट डेमोलिशन की सहायता से इमारतों को गिराने का जिम्मा लिया है और उसने 10 अप्रैल को परीक्षण धमाके किये थे।

उच्चतम न्यायालय ने नोएडा के सेक्टर 93ए में स्थित सुपरटेक इमरल्ड आवासीय परिसर के भीतर लगभग सौ मीटर ऊंचे दोनों टॉवरों को गिराने का आदेश पिछले साल 31 अगस्त को दिया था।

 ⁠

सुपरटेक ने इस संबंध में कोई टिप्पणी करने से इनकार कर दिया।

भाषा

यश अविनाश

अविनाश


लेखक के बारे में