कांग्रेस ने हेराल्ड मामले पर रणनीति तय करने के लिए शनिवार को महासचिवों, प्रभारियों की बैठक बुलाई

कांग्रेस ने हेराल्ड मामले पर रणनीति तय करने के लिए शनिवार को महासचिवों, प्रभारियों की बैठक बुलाई

  •  
  • Publish Date - April 17, 2025 / 03:31 PM IST,
    Updated On - April 17, 2025 / 03:31 PM IST

नयी दिल्ली, 17 अप्रैल (भाषा) कांग्रेस ने ‘नेशनल हेराल्ड’ मामले में अपने शीर्ष नेताओं सोनिया गांधी और राहुल गांधी के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय द्वारा आरोपपत्र दाखिल किए जाने के बाद आगे की रणनीति तय करने के लिए शनिवार को अपने सभी महासचिवों, प्रभारियों और अग्रिम संगठनों के प्रमुखों की बैठक बुलाई है।

यह बैठक यहां कांग्रेस मुख्यालय ‘इंदिरा भवन’ में होगी।

पार्टी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल द्वारा जारी एक परिपत्र में कहा गया है कि सभी महासचिवों, प्रभारियों और अग्रिम संगठनों के प्रमुखों की बैठक 19 अप्रैल को शाम चार बजे यहां ‘इंदिरा गांधी’ भवन में होगी।

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की अध्यक्षता में होने वाली बैठक में पार्टी को कथित तौर पर निशाना बनाने को लेकर सरकार के खिलाफ विरोध और प्रदर्शन की योजना तैयार करने पर विचार-विमर्श किया जाएगा।

भाषा हक हक नरेश

नरेश