बलिया (उप्र), पांच दिसंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में एक मांगलिक समारोह में प्रस्तुति देकर लौट रहे कलाकारों से भरे टेम्पो और एक कार की आमने-सामने की टक्कर में 25 वर्षीय ट्रांसजेंडर की मौत हो गई तथा छह अन्य घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।
अधिकारियों ने बताया कि यह दुर्घटना हल्दी गांव में देर रात लगभग 1.30 बजे हुई। टक्कर के कारण टेंपो सड़क किनारे पलट गया।
पुलिस ने बताया कि इस हादसे में दिल्ली निवासी जोया की मौत हो गयी।
चालक समेत घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने गंभीर स्थिति देखते हुए पांच घायलों को वाराणसी स्थित बीएचयू ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया।
पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
घायल लोग पश्चिम बंगाल और त्रिपुरा के रहने वाले हैं तथा वे अभी बलिया में रह रहे हैं।
भाषा सं जफर गोला
गोला