कांग्रेस ने तीन महिलाओं की जलने से मौत के मामलों में न्याय के लिए डीजीपी कार्यालय के पास धरना दिया

कांग्रेस ने तीन महिलाओं की जलने से मौत के मामलों में न्याय के लिए डीजीपी कार्यालय के पास धरना दिया

कांग्रेस ने तीन महिलाओं की जलने से मौत के मामलों में न्याय के लिए डीजीपी कार्यालय के पास धरना दिया
Modified Date: August 8, 2025 / 06:56 pm IST
Published Date: August 8, 2025 6:56 pm IST

कटक, आठ अगस्त (भाषा) ओडिशा में कांग्रेस ने शुक्रवार को पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) कार्यालय के पास धरना दिया और उन तीन महिलाओं के लिए न्याय की मांग की, जिन्होंने पिछले तीन सप्ताह में या तो आत्मदाह कर लिया या कथित तौर पर बदमाशों द्वारा आग लगाने के बाद उनकी मौत हो गई थी।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भक्त चरणदास के नेतृत्व में सैकड़ों पार्टी कार्यकर्ताओं ने भुवनेश्वर के माता मठ से डीजीपी कार्यालय तक मार्च निकाला और चार घंटे तक धरने पर बैठे।

बारह जुलाई से ओडिशा में तीन महिलाओं की जलने से मौत हो चुकी है, जिससे आक्रोश फैल गया है।

 ⁠

बालासोर के एफएम कॉलेज की 20 वर्षीय छात्रा ने 12 जुलाई को कॉलेज परिसर में खुद को आग लगा ली थी और दो दिन बाद उसकी मौत हो गई। उसने एक संकाय सदस्य पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था।

पुरी जिले के बलंगा इलाके की 15 वर्षीय एक लड़की की भी दो अगस्त को जलने से मौत हो गई। लड़की की मां ने दावा किया कि उसे तीन अज्ञात लोगों ने आग के हवाले कर दिया, लेकिन पुलिस ने कहा कि इस घटना में कोई अन्य व्यक्ति शामिल नहीं था।

केंद्रपाड़ा में 19 वर्षीय एक कॉलेज छात्रा ने कथित तौर पर अपने पूर्व प्रेमी द्वारा ब्लैकमेल किए जाने के चलते छह अगस्त को अपने घर में आत्मदाह कर लिया।

कांग्रेस ने ओडिशा पुलिस को बलंगा की लड़की को कथित तौर पर जलाने वाले तीन बदमाशों को एक हफ्ते के भीतर गिरफ्तार करने का ‘अल्टीमेटम’ दिया था।

दास ने कहा, ‘‘चूंकि पुलिस एक हफ्ते के भीतर बलंगा की नाबालिग लड़की को जलाने के मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार करने में विफल रही, इसलिए हमें डीजीपी कार्यालय के पास धरने पर बैठने के लिए मजबूर होना पड़ा है।’’

डीजीपी को दिए एक ज्ञापन में, कांग्रेस ने दावा किया कि पुलिस ने केंद्रपाड़ा की युवती की मौत से सात दिन पहले उसकी प्राथमिकी दर्ज नहीं की थी।

भाषा शफीक वैभव

वैभव


लेखक के बारे में